More

    *आदर्श पंजाबी महिला संस्था द्वारा मदर्स डे पर मां पिक्चर का किया गया आयोजन संस्था के साथ आम नागरिकों को भी देखने को मिली मां पर आधारित फिल्म*

    बिलासपुर cgatoznews.वैसे आदर्श पंजाबी महिला संस्था किसी पहचान की मोहताज नही है,क्यूंकि हर बार कुछ न कुछ इनके द्वारा नया किया जाता है,

    जिससे समाज मे इनकी एक अलग पहचान बन चुकी है,नई कार्यकारणी ने एक नेक काम करके सबका दिल जीत लिया है,जिसकी न सिर्फ समाज मे बल्कि हर जगह तारीफ हो रही है। दरसल आदर्श पंजाबी महिला संस्थाने जो काम किया है वह काबिले तारीफ है और मां पर बनी फ़िल्म मां को सिनेमा हॉल में शाम को समाज के अलावा अन्य लोगो को दिखाकर जो जागरूकता फैलाने का काम किया है वह बहुत कुछ बयां करता है। आपको बता दे इस नई कार्यकारणी की अध्यक्ष पम्मी गुम्बर,सचिव श्रद्धा खंडूजा, कोषाध्यक्ष रेशम कौर गंभीर, संस्थापिका शशि आहूजा सहित पदाधिकारियो ने रामा मैग्नेटो माल में समाज की महिलाओं के अलावा पुरूष भी शामिल रहे,जिनको मां फ़िल्म दिखाया गया जो मां पर बनी फ़िल्म थी मतलब मदर्स डे पर बनी यह पंजाबी फ़िल्म मां की ममता पर आधारित रही जिसमे माँ का प्यार माँ का दुलार और माँ की ममता भरी थी। इस फ़िल्म को देखने आए लोगो का ग्रैंड वेलकम किया गया और ।फ़िल्म के दौरान फ़िल्म देखने आए लोगो का सम्मान भी किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष पम्मी गुम्बर ने सभी का स्वागत किया और फ़िल्म देखने आये हुए लोगो को धन्यवाद दिया,वही सचिव श्रद्धा खंडूजा,और कोषाध्यक्ष रेशम कौर गंभीर भी मौजूद रही,इस मौके पर आदर्श पंजाबी महिला संस्था की नवनियुक्त अध्यक्ष पम्मी गुम्बर ने कहा कि संस्था को आगे बढ़ाने में उनके द्वारा हरसंभव प्रयास किया जाएगा।एयर इस फ़िल्म को दिखाने का मतलब मां की ममता एयर माँ का प्यार है जो आज भी कही न कही पर मां के लिए कमी बनी हुई है,इस फ़िल्म से समाज मे जागरूकता आएगी एयर घर का वातावरण भी बढ़िया होगा। वही सामाजिक कार्यो में भी संस्था हमेशा आगे रहेगी।इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका ने बताया कि 30 वर्ष पहले संस्था की शुरुवात हुई थी जिसके बाद धीरे धीरे से हमेशा सामाजिक कार्यो में अपने दायित्वों का पूर्णता निर्वहन करेगी। वही समिति की सचिव और कोषाध्यक्ष ने भी संस्था के विकास पर अपने सुझाव रखे।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर cgatoznews.वैसे आदर्श पंजाबी महिला संस्था किसी पहचान की मोहताज नही है,क्यूंकि हर बार कुछ न कुछ इनके द्वारा नया किया जाता है, जिससे समाज मे इनकी एक अलग पहचान बन चुकी है,नई कार्यकारणी ने एक नेक काम करके सबका दिल जीत लिया है,जिसकी न सिर्फ समाज मे बल्कि हर जगह तारीफ हो रही है। दरसल आदर्श पंजाबी महिला संस्थाने जो काम किया है वह काबिले तारीफ है और मां पर बनी फ़िल्म मां को सिनेमा हॉल में शाम को समाज के अलावा अन्य लोगो को दिखाकर जो जागरूकता फैलाने का काम किया है वह बहुत कुछ बयां करता है। आपको बता दे इस नई कार्यकारणी की अध्यक्ष पम्मी गुम्बर,सचिव श्रद्धा खंडूजा, कोषाध्यक्ष रेशम कौर गंभीर, संस्थापिका शशि आहूजा सहित पदाधिकारियो ने रामा मैग्नेटो माल में समाज की महिलाओं के अलावा पुरूष भी शामिल रहे,जिनको मां फ़िल्म दिखाया गया जो मां पर बनी फ़िल्म थी मतलब मदर्स डे पर बनी यह पंजाबी फ़िल्म मां की ममता पर आधारित रही जिसमे माँ का प्यार माँ का दुलार और माँ की ममता भरी थी। इस फ़िल्म को देखने आए लोगो का ग्रैंड वेलकम किया गया और ।फ़िल्म के दौरान फ़िल्म देखने आए लोगो का सम्मान भी किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष पम्मी गुम्बर ने सभी का स्वागत किया और फ़िल्म देखने आये हुए लोगो को धन्यवाद दिया,वही सचिव श्रद्धा खंडूजा,और कोषाध्यक्ष रेशम कौर गंभीर भी मौजूद रही,इस मौके पर आदर्श पंजाबी महिला संस्था की नवनियुक्त अध्यक्ष पम्मी गुम्बर ने कहा कि संस्था को आगे बढ़ाने में उनके द्वारा हरसंभव प्रयास किया जाएगा।एयर इस फ़िल्म को दिखाने का मतलब मां की ममता एयर माँ का प्यार है जो आज भी कही न कही पर मां के लिए कमी बनी हुई है,इस फ़िल्म से समाज मे जागरूकता आएगी एयर घर का वातावरण भी बढ़िया होगा। वही सामाजिक कार्यो में भी संस्था हमेशा आगे रहेगी।इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका ने बताया कि 30 वर्ष पहले संस्था की शुरुवात हुई थी जिसके बाद धीरे धीरे से हमेशा सामाजिक कार्यो में अपने दायित्वों का पूर्णता निर्वहन करेगी। वही समिति की सचिव और कोषाध्यक्ष ने भी संस्था के विकास पर अपने सुझाव रखे।