(शिव कुमार तिवारी)…बिलासपुर… Cgatoznews..विश्व मातृत्व दिवस पर इंदिरा प्रियदर्शनीय सेवा समिति के द्वारा बिलासपुर के कल्याण कुंज वृध्दा आश्रम मे वृध्द माताओ का सम्मान श्रीफल मिठाई साल व प्रमाण पत्रदेकर अतिथीयो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक शैलेश पाण्ङेय जी ने कहा की माॅ शब्द को परिभाषित नही किया जा सकता। माॅ प्रेम त्याग सेवा की प्रतिमुर्तीय है। कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने कहा की भारत देश मे हमेशा से ही नारी शक्ति को पुजा जाता रहा है। चाहे वो माॅ दुर्गा हो माॅ लक्षमी या माॅ सरस्वती । इसी कङी मे पुर्व महापौर वाणी राव पुर्व प्रदेश सचिव शिवा मिश्रा एम आई सी मेम्बर सथ्या तिवारी रजीत खनुजा तरु तिवारी शिवा मुदिलयार किशोरलाल गुप्ता मार्गेट बेंजामिन ने भी मातृत्व दिवस पर अपना विचार रखे। इस अवसर पर समिति के सयोजक विजय दुबे सगीत मोईत्रा चन्द्रहास केशरवानी अकाश दुबे बाबा खान अनिता राम चिन्टु हुसैन प्रसुन गोस्वामी जगल प्रताप सिंह अब्दुल खालिद सजय यादव राकेश केशरीय उदय गगवानी आदि उपस्थित थे।
Trending Now