बिलासपुर cgatoznews..छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने कहा की खैरागढ़ की जीत भुपेश बघेल जी के 3 साल के विकास पर जनता कात मुहरहै। छत्तीसगढ मे सरकार बनते ही किसानो का ऋण माफी के साथ ही समर्थन मुल्य मे वृद्दी के साथ-साथ आत्मानंद स्कूल के द्वारा पुरे प्रदेश मे शिक्षा के गुणवत्ता मे सुधार लाने का काम छत्तीसगढ सरकार ने किया है।वही हर मजदुरो को काम व भूमिहीन मजदुरो को सालाना 7 हजार का लाभ से मजदुर प्रदेश मे लाभांवित हो रहे। वही लगातार बेरोजगारो को रोजगार दिया जा रहा है । छत्तीसगढ मे गौ सेवा के साथ गौठान निर्माण सहीत युवा किसान व महिलाओ के उत्थान व प्रदेश के विकास से आज जन मानस मे हर्ष प्रसन्नता ब्याप्त है। हमारे प्रदेश के जनता को भुपेश बघेल जी के जनकल्याणकारी योजनाओ के चलते सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है ।इसी कारण विधान सभा चुनाव जीत के बाद चाहे नगरीय निकाय चुनाव हो या उपचुनाव काग्रेस पार्टी को लगातार जनता का प्यार व आशिर्वाद मिल रहा है।
Trending Now