More

    *ग्राम गतौरी के अखंड नवधा रामायण और राम मंदिर स्थापना में बिलासपुर एसपी व जिला पंचायत सभापति गौरहा हुए शामिल*।

    बिलासपुर cgatoznews..बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गतौरी में श्री राम मंदिर की स्थापना अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए भजन मंडलि भाग ले रही हैं।

    इस कार्यक्रम में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर वह जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा इस अखंड नवधा रामायण व राम मंदिर स्थापना के आयोजन में सम्मिलित हुए। उन्हें सर्वप्रथम समिति द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने अखंड नवधा रामायण के सफल आयोजन व राम मंदिर की स्थापना के लिए अयोजन समिति की प्रशंसा करते शुभकामनाएं प्रेषित की और वरिष्ट पत्रकार चंद्र कुमार दुबे व शेखर गुप्ता को सम्मानित किया।

    जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने क्षेत्र की जनता की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए श्री रामचंद्र जी के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए उसी तरह युवाओं को भी जनकल्याण में आगे आकर अपना जीवन सफल बनाने को कहां और आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित ज्ञापित करते हुए ऐसे धार्मिक आयोजन में हर संभव सहयोग करने की बात कहीं।

    इस कार्यक्रम में चंद्र कुमार दुबे जी,दिनेश सिंह जी,मदन सिंह ठाकुर जी,दिलीप सिंह जी,शेखर गुप्ता जी,मनीष कौशिक जी,सुनील सिंह जी,सरजू साहू जी,राजा सिंह जी, टिंकू सिंह जी,प्रमोद शुक्ला जी, विनोद लोनिया जी, चैतराम साहू जी,ग्राम खरगहना की मानस मंडली व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर cgatoznews..बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गतौरी में श्री राम मंदिर की स्थापना अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए भजन मंडलि भाग ले रही हैं। इस कार्यक्रम में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर वह जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा इस अखंड नवधा रामायण व राम मंदिर स्थापना के आयोजन में सम्मिलित हुए। उन्हें सर्वप्रथम समिति द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने अखंड नवधा रामायण के सफल आयोजन व राम मंदिर की स्थापना के लिए अयोजन समिति की प्रशंसा करते शुभकामनाएं प्रेषित की और वरिष्ट पत्रकार चंद्र कुमार दुबे व शेखर गुप्ता को सम्मानित किया। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने क्षेत्र की जनता की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए श्री रामचंद्र जी के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए उसी तरह युवाओं को भी जनकल्याण में आगे आकर अपना जीवन सफल बनाने को कहां और आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित ज्ञापित करते हुए ऐसे धार्मिक आयोजन में हर संभव सहयोग करने की बात कहीं। इस कार्यक्रम में चंद्र कुमार दुबे जी,दिनेश सिंह जी,मदन सिंह ठाकुर जी,दिलीप सिंह जी,शेखर गुप्ता जी,मनीष कौशिक जी,सुनील सिंह जी,सरजू साहू जी,राजा सिंह जी, टिंकू सिंह जी,प्रमोद शुक्ला जी, विनोद लोनिया जी, चैतराम साहू जी,ग्राम खरगहना की मानस मंडली व ग्रामवासी उपस्थित रहें।