बिलासपुर.. Cgatoznews.. जुए के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की एक बार फिर कार्यवाही जहां आईपीएल के साथ-साथ अन्य माध्यम से जुआ खिलाने वाले जुआरी काफी सक्रियता दिखाते हुए जुए का चक्रव्यू रचते हैं तो वही बिलासपुर पुलिस भी कुछ कम नहीं अभिमन्यु बन कर रचे हुए चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए तत्पर रहती है इसी प्रकरण में आज सिविल लाइन पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत तीन आरोपियों को धर दबोचा जो अलग-अलग जगहों पर जुआ खिलाने का काम किया करते हैं इस प्रकार की मुस्तैदी बताती है कि जल्द ही जुआरियों के मन में पुलिस की दहशत फैलेगी और वह इस कारोबार से तौबा करेंगे. जिससे कि मध्यम वर्ग के लोग जो थोड़े से पैसे में ज्यादा पैसा बनाना चाहते उनका भी लालच खत्म होगा और कई घर उजड़ने से बच जाएंगे!
आरोपी…. 1 – सुभाष सोनवानी पिता गोपीलाल सोनवानी उम्र 23 वर्ष निवासी ओमनगर जराभाठा
जप्ती रकम-1150
2- राजा सोनवानी पिता गोपीलाल सोनवानी उम्र 24 वर्ष निवासी ओम नगर जरहाभाठा
जप्ती रकम- 1230
3- आकाश सारथी उर्फ कम्मू पिता राजेश सारथी उम्र 26 वर्ष निवासी कस्तूरबा नगर सिविल लाइन
जप्ती रकम-1420