बिलासपुर cgatoznews…वार्ड क्र.16 विष्णु नगर कुदुदण्ड में दो संप्रदाय के लोगो मे जाति विद्वेष को लेकरअप्रिय घटना घटित होने से नगर की शांत फ़िजा अशांत होने से बच गई इसका श्रेय कुदुदंड के प्रबुद्ध जनों को जाता है। जिससे यहाँ के रहवासी शान्ति महसूस कर रहे हैं।
हुआ यूं कि कुदुदंड स्थित शासकीय स्कूल में शासकीय शिक्षक के पद में पद्स्थ टीचर ने अपने मोबाईल फोन पे एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था जिसमे शाला में पढ़ने वाले बच्चो के परिजनों के फोन नम्बर को जोड़ा गया । पर शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाए उस ग्रुप में एक धर्म के खिलाफ गलत टिप्पणी करते नजर आए.
शिक्षक की इस हरकत से मोहल्ले के समुदाय विशेष के लोगो की भावना को ठेस पहुंची जिसके बाद इस संबंध में शिक्षक के खिलाफ थाना सिविल लाईन में वार्ड वासियो के साथ जाकर शिकायत की। थाना प्रभारी JP गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियो को मामले की सूचना दी और शिक्षक को उनके निवास से गिरफ़्तार कर थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ धारा 295-A के तहत अपराध कायम कर लिया गया।इस मामले में वार्ड के जनप्रतिनिधि नवीन तिवारी कांग्रेस नेता सहित मोहल्ले के अनेक लोगों ने दोनों समुदाय के बीच समझाईश देकर शिक्षक से माफ़ी नामा लिखवाया और जिला न्यायालय में न्यायाधीश श्री डमरूधर चौहान के समक्ष पेश किया गया, तब जाकर लोगो ने चैन की सांस ली ।
किसी जाति विशेष के खिलाफ इस प्रकार की टीका टिप्पणी निंदनीय तो है ही साथ ही किसी की भावनाओं के साथ खेलने की आजादी संविधान की तरफ से शायद ही किसी को प्राप्त है आज मोहल्ले वासियों की सक्रियता से इस प्रकार की घटना जो घटित होते होते रह गई दोबारा इस प्रकार की घटना ना हो इसके लिए दोषी के खिलाफ कार्यवाही जरूरी थी ताकि अन्य जो इस प्रकार की सोच रखते हो उनको भी सबक मिल सके!