बिलासपुर.. Cgatoznews..बता दे की गर्मियों की शुरुआत अभी हुई ही है की सूर्य देवता इतने मेहरबान है की दिन में 12:00 बजे के बाद लोग अपने घर से निकलने में कतरा रहे हैं वही स्कूटर मोटरसाइकिल एवं बाइक सवार मानो चलता फिरता बम अपने साथ लेकर चल रहे हैं कुछ दिन पहले कार एवं बाइक जलने की खबर रोज अखबारों में सुर्खियां बटोर रही थी वही आज बिलासपुर के वेयरहाउस मोड़ पर फिर एक हादसा हुआ एक्टिवा सवार व्यक्ति गाड़ी खड़ी कर कुछ दूर सामान लेने क्या गया तेज गर्मी की आंच से अचानक एक्टिवा में आग लग गई देखते ही देखते एक्टिवा धू-धू कर जलने लगी तमाशबीन बनी भीड़ ने मिट्टी एवं पानी तो डाला मगर एक्टिवा में लगी आग इतनी भयानक थी की कोशिश करने के बाद भी नहीं बुझी और हमारे संवाददाता द्वारा वीडियो बनाते तक एक्टिवा धू-धू कर जलती ही रही.
वही इस बढ़ते तापमान को देखते हुए गाड़ियों की यह हालत है तो अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं की छोटे बच्चे जो स्कूलों में अभी जाना शुरू किए हैं वहां उनकी दशा किस प्रकार होगी कुछ स्कूलों में तो पंखे तक की सुविधा नहीं है तो वहीं बिजली विभाग की मेहरबानी से बिजली कटौती का कार्य किया जा रहा है इस और प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों में एक बार फिर छुट्टी घोषित करनी चाहिए!