बिलासपुर. Cgatoznews..प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला अधिवक्ता ने बताया कि सदस्यता अभियान में आम लोगो के बीच संवाद के दौरान केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के प्रति काफी रुझान देखने को मिला, और इसी के चलते बड़ी संख्या मे आज आम जनता ने पार्टी को जॉइन किया
संतोष बंजारे ने बताया कि अभियान के दौरान पूर्व जिला संयोजक नीलोत्पल शुक्ला, यूथ विंग के साथीगण भागवत साहू,शंकर कश्यप, निकिता ठाकुर व रुख्सार भी मौजूद रहे, व सब साथियो के द्वारा विशेष तौर पर सहयोग किया गया, जिसके चलते इतने प्रयास से बड़ी संख्या में लोग लगातार जुड़ रहे है।
यूथ विंग के अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि आज सबके सहयोग से कार्यक्रम की सकारात्मक ऊर्जा देखने लायक थी।
कार्यकर्ता साथी बीरेंद्र राय ने बताया कि सब साथियो द्वारा सदस्यों को जोड़ने में लगातार 2 घण्टे तक पर्चियां काटते रहे, और लोगो का जुड़ना बंद नही हो रहा था, इससे मालूम होता है कि बिलासपुर बदलाव की मांग कर रहा है।