– समाज का किसी भी अंग को जनता तक अपनी बात पहुंचानी होती है तो वह पत्रकार वार्ता का सहारा लेता है लेकिन किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं समय से पहले पहुंच कर हमेशा पत्रकार इंतजार करते हैं लेकिन आज बिलासपुर के रोटरी भवन में ऐसा वाक्या देखने को मिला जिससे पत्रकारों में जमकर रोष पैदा हो गया.. दरअसल बिलासपुर शहर के सीएमडी चौक में स्थित रोटरी भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन रोटरी क्लब द्वारा किया गया था इसके लिए गवर्नर सुमित पाठक भी बिलासपुर पहुंचे हुए हैं.. लेकिन रोटरी क्लब वालों की लापरवाही देखकर पत्रकारों में गुस्सा पैदा हो गया और उन्होंने पत्रकार वार्ता का बहिष्कार कर दिया.. रोटरी क्लब द्वारा किसी विषय पर पत्रकार वार्ता रखी गई थी और इसके लिए पत्रकारों को बकायदा शाम 7 बजे का समय दिया गया था.. पत्रकार वार्ता में 7 बजे शहर के अलग-अलग चैनल से जुड़े पत्रकार रोटरी भवन पहुंच गए थे और सभी गेस्ट का इंतजार कर रहे थे लेकिन 1 घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर ना तो रोटरी क्लब का कोई सदस्य मौके पर मौजूद था और ना ही गवर्नर सुनील पाठक मौके पर पहुंचे हुए थे 1 घंटे इंतजार करने के बाद पत्रकारों के भीतर गुस्सा फूट पड़ा और लगातार कॉल करने के बावजूद भी रोटरी क्लब के सदस्य का कोई अता पता नहीं था.. जिसके बाद सभी पत्रकारों ने एकत्रित होकर फैसला किया और रोटरी क्लब के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया पत्रकारों के मौके से निकलने से पहले कुछ रोटरी क्लब के साथ ऐसे मौके पर पहुंचे थे और देर होने के कई बहाने दे रहे थे लेकिन समय के पाबन्द पत्रकारों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने अपने फैसले पर अटल रहने का निर्णय लिया और वहां से निकल गए.. इस पूरे घटनाक्रम से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर रोटरी क्लब के सदस्य वक्त के कितने पाबंद है और अगर उन्हें अपने हिसाब से ही पत्रकार वार्ता करनी थी तो पत्रकारों को सही समय देना था.. इस पूरे वाकए से रोटरी क्लब की जमकर किरकिरी हो रही है..
Trending Now