बिलासपुर cgatoznews…आम आदमी पार्टी से प्रभावित होकर, अब आम घरों की महिला साथी भी जुड़ने के लिए आगे आ रही है।
आज दिनांक 24/03/22 को CLC प्लाजा के कार्यालय में, प्रियंका शुक्ला ,प्रदेश प्रवक्ता के द्वारा आशना जी व स्वीटी जी को प्रवेश दिलाया गया।
प्रियंका शुक्ला व नीतू मिश्रा द्वारा दोनो नए महिला साथियो को टोपी लगाकर पार्टी में प्रवेश काराय गया, साथ ही पार्टी के ऑनलाइन एप्पलीकेशन के माध्यम से भी जोड़ा गया, AAPCG ऐप को डाऊनलोड करावाया गया, और बताया गया कि बाकी नए लोगो को किस तरह से वो भी जोड़ सकते है।
सदस्यता ग्रहण करवाने में मीडिया प्रभारी इरफान सिद्दीकी, अनिलेश मिश्रा, नुरुल हुदा, नीतू मिश्रा, आज़म मिर्ज़ा भी उपस्थित रहे।….