आरोपी- अंकुर ठाकुर उर्फ अमर सिंह पिता स्व0 चंद्रमोहन सिंह उर्फ लिलवा सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन बिरकोना थाना कोनी जिला बिलासपुर*
प्रार्थीया दिनांक 21/03/22 को थाना उपस्थित आकर इस आशय का लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी अंकुर ठाकुर उर्फ अमर सिंह निवासी बिरकोना द्वारा इसे शादी का झांसा देकर दिनांक-12/03/2020 से 10/01/2022 तक लगातार शारीरिक संभोग (बलात्कार) किया है, और अब शादी करने से इंकार कर रहा है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को अवगत कराया गया, जो प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक, सरकण्डा, स्नेहिल साहू केे मार्गदर्शन पर निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील कुमार के कुशल नेतृत्व पर थाना कोनी के स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी अंकुर ठाकुर उर्फ अमर सिंह को उ0 प्र0 फत्तेपुर से वापस घर आते समय अंबिकापुर के पास अपने विरूध अपराध पंजीब़द्ध होने की जानकारी पर भागने के तैयारी करते समय कोनी पुलिस टीम द्वारा तत्तकाल कार्यवाही करते हुये अंबिकापुर बस स्टेंण्ड पहुचकर आरोपी अंकुर ठाकुर को पकडकर पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार करने पर एवं आरोपीं का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।