More

    *नशे के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक युवती के साथ 3 नाबालिग चढ़े हत्थे*

    बिलासपुर-नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता हाथ लगी है।जहाँ पर एक युवती और तीन नाबालिग सहित कुल पांच लोगों को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही उनके पास से बड़ी मात्रा में नशे का जखीरा भी बरामद करने में सफलता मिली है।

     

    पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट बिलासपुर एवं थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मार कार्रवाई कर भारी मात्रा मे नाइट्रा टेबलेट, नशीली इंजेक्शन के साथ आरोपीयों को पकडा गया।पहले मामले में दिनांक 21.03.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई। कि मिनी बस्ती जरहाभाठा की रहने वाली पल्लवी जांगडे चंदेला नगर में एक किराये का मकान लेकर अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अवैध नशीली टेबलेट एवं इंजेक्सन बिक्री कर रही है।

     

    पुलिस इस सूचना पर मुखबीर के बताये पते चंदेला नगर पहुंचकर घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई किया जो चंदेला नगर के मकान नं0 एम आई जी बी-87 में तीन संदेही मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 01. पल्लवी जांगड़े 02. संजू टण्डन एवं एक नाबालिग। तलाशी लेने पर आरोपीया पल्लवी जांगडे के कब्जे से Nitrazepam Tablets IP Nitrosun 10 tablet कुल 8000 नग टेबलेट तथा आरोपी संजू टण्डन के कब्जे से कुल 455 नग व एक नाबालिग के कब्जे से rexogesic 2ml ampoule buprenorphine injection कुल 308 नग तथा कुल बिक्री रकम 27000रूपये तथा 02 नग मोबाईल, कुल किमती मशरूका 1,27490 रू. जप्त किया गया। तीनो आरोपीयो 1. पल्लवी जांगड़े पति आकाश कुर्रे उम्र 22 वर्ष साकिन मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन 2. संजू टण्डन पिता बुंदरू टण्डन उम्र 26 वर्ष साकिन मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन 03 नाबालिग आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई। तीनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।वही दूसरे मामले में 21.03.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला अपने घर मिनी बस्ती जरहाभांटा मे अवैध मादक पदार्थ बिक्री कर रही है।इसी सूचना पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी कर एक नाबालिग लडकी को पकडा गया नाम पता पूछने पर मिनी बस्ती रहना बतायी। जिसके घर के पास एक नाबालिग लडका मिला, जिसे पकड कर टीम द्वारा घर की तलाशी लेने पर नाबालिग लडके के कब्जे से NITROSUN-10- 10 MG टेबलेट कुल 4500 नग एवं नाबालिग लडकी के कब्जे से (1) BUPRENORPHINE IUPRINE INJECTION- 1173 नग (2) AVIL INJECTION -10 ML- 460 नग तथा एक नग आई फोन मोबाईल कुल कीमती 1,14,904 रूपये जप्त किया गया। दोनो नाबालिग के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई। दोनो नाबालिगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर-नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता हाथ लगी है।जहाँ पर एक युवती और तीन नाबालिग सहित कुल पांच लोगों को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही उनके पास से बड़ी मात्रा में नशे का जखीरा भी बरामद करने में सफलता मिली है।   पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट बिलासपुर एवं थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मार कार्रवाई कर भारी मात्रा मे नाइट्रा टेबलेट, नशीली इंजेक्शन के साथ आरोपीयों को पकडा गया।पहले मामले में दिनांक 21.03.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई। कि मिनी बस्ती जरहाभाठा की रहने वाली पल्लवी जांगडे चंदेला नगर में एक किराये का मकान लेकर अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अवैध नशीली टेबलेट एवं इंजेक्सन बिक्री कर रही है।   पुलिस इस सूचना पर मुखबीर के बताये पते चंदेला नगर पहुंचकर घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई किया जो चंदेला नगर के मकान नं0 एम आई जी बी-87 में तीन संदेही मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 01. पल्लवी जांगड़े 02. संजू टण्डन एवं एक नाबालिग। तलाशी लेने पर आरोपीया पल्लवी जांगडे के कब्जे से Nitrazepam Tablets IP Nitrosun 10 tablet कुल 8000 नग टेबलेट तथा आरोपी संजू टण्डन के कब्जे से कुल 455 नग व एक नाबालिग के कब्जे से rexogesic 2ml ampoule buprenorphine injection कुल 308 नग तथा कुल बिक्री रकम 27000रूपये तथा 02 नग मोबाईल, कुल किमती मशरूका 1,27490 रू. जप्त किया गया। तीनो आरोपीयो 1. पल्लवी जांगड़े पति आकाश कुर्रे उम्र 22 वर्ष साकिन मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन 2. संजू टण्डन पिता बुंदरू टण्डन उम्र 26 वर्ष साकिन मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन 03 नाबालिग आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई। तीनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।वही दूसरे मामले में 21.03.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला अपने घर मिनी बस्ती जरहाभांटा मे अवैध मादक पदार्थ बिक्री कर रही है।इसी सूचना पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी कर एक नाबालिग लडकी को पकडा गया नाम पता पूछने पर मिनी बस्ती रहना बतायी। जिसके घर के पास एक नाबालिग लडका मिला, जिसे पकड कर टीम द्वारा घर की तलाशी लेने पर नाबालिग लडके के कब्जे से NITROSUN-10- 10 MG टेबलेट कुल 4500 नग एवं नाबालिग लडकी के कब्जे से (1) BUPRENORPHINE IUPRINE INJECTION- 1173 नग (2) AVIL INJECTION -10 ML- 460 नग तथा एक नग आई फोन मोबाईल कुल कीमती 1,14,904 रूपये जप्त किया गया। दोनो नाबालिग के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई। दोनो नाबालिगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।