More

    *एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट बिलासपुरऔर सिविल लाइन टीम की संयुक्त कार्यवाही * टीम द्वारा अलग अलग 04 मामलों में कुल आठ आरोपीयों को पकड़ा गया। *आरोपियों के कब्जे से चोरी की 07 मोटरसाइकिल,04 नग मोबाइल कुल कीमती 600000 जप्त किया गया*

    आरोपी…

    – दिनेश वर्मा पिता तेजू वर्मा उम्र 20

    वर्ष निवासी दयालबंद नारियल कोठी
    2- जय प्रकाश वर्मा पिता शालिग्राम
    वर्मा उम्र 20 वर्ष दयालबंद नारियल
    कोठी
    3- मुकेश धीवर पिता स्वर्गीय पुरुषोत्तम
    दिवस उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम
    रसूला पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
    4- शेख इकबाल पिता शेख इस्माइल
    उम्र 29 वर्ष निवासी भारत चौक
    तालापारा
    5- 04 नाबालिग

    बिलासपुर.. मामला इस प्रकार है कि जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन)  मंजू लता बाज के निर्देशन में सायबर तथा थाना सिविल लाइन से संयुक्त टीम कार्रवाई हेतु रवाना की गई थी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मगरपारा चौक में मोटरसाइकिल में घूम रहा है और मोटरसाइकिल बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई मौके पर एक लड़का पुलिस टीम को आता देख भागने की फिराक में था जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम दिनेश दयालबंद का बताया जिसके पास रखें मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त मोटरसाइकिल को आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर अलग अलग जगह से चोरी किये है और ग्राहक की तलाश करने घूम रहा है l
    आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से दो नाबालिग सहित दो आरोपी तथा मोटरसाइकिल खरीदार को पकड़ा गया इस तरह मोटरसाइकिल चोर गिरोह के कुल 5 आरोपियों को पकड़ा गया आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 03 नग मोटरसाइकिल,01 नग एक्टिवा कुल कीमती 210000 रुपए जप्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध 41(1-4) जा फ़ौ की कार्यवाही किया गया। सभी को गिरफ्तार किया गया।

    टीम द्वारा एक अन्य आरोपी से व्यापार विहार बुखारी पेट्रोल पंप के पास 02 नग चोरी के मोटरसाइकिल कुल कीमती 80000 को जप्त किया गया।आरोपी के विरुद्ध 41(1-4) जाफ़ौ की कार्रवाई की गई तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

    इसी तरह टीम द्वारा थाना सिविल लाइन के अपराध क्रमांक 284/22 धारा-379 भा द वि के प्रकरण में चोरी गए 04 नग मोबाइल तथा

    अपराध क्र 292/22 धारा -379 भादवि के प्रकरण में चोरी गयी एक्टिवा

    कुल मशरूका कीमती 280000 बरामद किया गया प्रकरण में 02 नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।

    उक्त कार्यवाही में थाना सिविल लाइन से आरक्षक विकास यादव,राजेश नारंग, देवेंद्र दुबे,सरफराज खान तथा साइबर टीम से आरक्षक बलबीर सिंह, गोविंद शर्मा, दीपक उपाध्याय,विवेक राय,सत्या पाटले की विशेष भूमिका रही।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    आरोपी... - दिनेश वर्मा पिता तेजू वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी दयालबंद नारियल कोठी 2- जय प्रकाश वर्मा पिता शालिग्राम वर्मा उम्र 20 वर्ष दयालबंद नारियल कोठी 3- मुकेश धीवर पिता स्वर्गीय पुरुषोत्तम दिवस उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रसूला पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा 4- शेख इकबाल पिता शेख इस्माइल उम्र 29 वर्ष निवासी भारत चौक तालापारा 5- 04 नाबालिग बिलासपुर.. मामला इस प्रकार है कि जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन)  मंजू लता बाज के निर्देशन में सायबर तथा थाना सिविल लाइन से संयुक्त टीम कार्रवाई हेतु रवाना की गई थी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मगरपारा चौक में मोटरसाइकिल में घूम रहा है और मोटरसाइकिल बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई मौके पर एक लड़का पुलिस टीम को आता देख भागने की फिराक में था जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम दिनेश दयालबंद का बताया जिसके पास रखें मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त मोटरसाइकिल को आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर अलग अलग जगह से चोरी किये है और ग्राहक की तलाश करने घूम रहा है l आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से दो नाबालिग सहित दो आरोपी तथा मोटरसाइकिल खरीदार को पकड़ा गया इस तरह मोटरसाइकिल चोर गिरोह के कुल 5 आरोपियों को पकड़ा गया आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 03 नग मोटरसाइकिल,01 नग एक्टिवा कुल कीमती 210000 रुपए जप्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध 41(1-4) जा फ़ौ की कार्यवाही किया गया। सभी को गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा एक अन्य आरोपी से व्यापार विहार बुखारी पेट्रोल पंप के पास 02 नग चोरी के मोटरसाइकिल कुल कीमती 80000 को जप्त किया गया।आरोपी के विरुद्ध 41(1-4) जाफ़ौ की कार्रवाई की गई तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह टीम द्वारा थाना सिविल लाइन के अपराध क्रमांक 284/22 धारा-379 भा द वि के प्रकरण में चोरी गए 04 नग मोबाइल तथा अपराध क्र 292/22 धारा -379 भादवि के प्रकरण में चोरी गयी एक्टिवा कुल मशरूका कीमती 280000 बरामद किया गया प्रकरण में 02 नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिविल लाइन से आरक्षक विकास यादव,राजेश नारंग, देवेंद्र दुबे,सरफराज खान तथा साइबर टीम से आरक्षक बलबीर सिंह, गोविंद शर्मा, दीपक उपाध्याय,विवेक राय,सत्या पाटले की विशेष भूमिका रही।