Cgatoznews…..
बिलासपुर छत्तीसगढ योग आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार के कार्यक्रम मे मुख्यअतिथी समाज कल्याण मंत्री अनिला भेङीया जी के साथ छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिं जी शामिल हुए। छत्तीसगढ योग आयोग द्वारा आज रायपुर मे कोविङ 19 के संक्रमण मे योग की भुमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमे छत्तीसगढ के सैकङो योग साधको व शिक्षको के साथ अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 1500 लोग आनलाईन इस कार्यक्रम मे जुङकर लाभ लिए। कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथी महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति अनिला भेङिया अध्यक्षता राज्यसभा सांसद छाया वर्मा विशिष्ट अतिथि महापौर एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा व छत्तीसगढ योग आयोग के सम्मानित सदस्य रविन्द्र सिंह राजेश नारा गणेश योगी एंव सचिव पकज वर्मा एम एल पाण्ङेय आदि शामिल हुए। अतिथीयो ने अपने वक्तव्य के माध्यम से संदेश देते हुए कहा की कोविङ 19 से भारत ही नही अपितु अन्य राष्ट्र भी काफी प्रभावित हुए है। विपदा के इस घङी मे योग एक महत्वपूर्ण भृमिका अदा कर रहा है।नियमित योगाभ्यास से स्वस्थ्य शरीर के साथ साध स्वस्थ्य मन का भी निर्माण होता है।ब्यक्तियों की खान पान एंव अनियमित दिनचर्या के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हुई है। जिसके कारण कोविङ 19 व अन्य बीमारियां मानव शरीर को प्रभावित कर रही है।यैसे समय मे योग ध्यान व ब्यायाम महत्वपूर्ण भुमिका अदा करती है।