cgatoznews
बिलासपुर..मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी अभिजीत राय पिता चंद्रशेखर राय उम्र 38 वर्ष कश्यप कालोनी थाना कोतवाली जिला बिलासपुर द्वारा दिनांक-11/03/22 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की करीबन 03 बजे रात के बीच मे प्रार्थी के इशिता कडकनाथ पोल्ट्री फार्म सेंदरी से कोई अज्ञात चोर रोशन दान के जाली को तोडकर अंदर घुसकर फार्म के अंदर रखे सामान पंखा एवं एग्जास्ट फेन किमती 3900 रूपये को चोरी कर दरवाजे के कुंदा को तोडकर, खोलकर चोरी कर ले गये है, बताने पर प्रार्थी अभिजीत राय के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूध अपराध क्रमांक-114/2022 धारा-457,380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथूर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन/दिशा-निर्देश पर उप निरीक्षक बोधन सिंह ठाकुर व थाना कोनी स्टाफ द्वारा पतासाजी दौरान ग्राम बिरकोना मे चोरी के पंखा विक्रय की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये संदेही राहुल पासी निवासी डबरीपारा से पूछताछ किया गया जो अपने सहयोगी कन्हैया केंवट निवासी डबरीपारा के साथ मिलकर इशिता कडकनाथ पोल्ट्री फार्म सेंदरी चोरी करना स्वीकार किया जिसके मेमोरंण्ड कथन के आधार पर मामले मे चोरी गया मशरूका सिलिंग फेन एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल क्रमांक-CG 10 AG 7691 व आला नकब एक लोहे का प्लायर को जप्त किया गया व आरोपी कन्हैया केंवट के कब्जे एग्झास फेन जुमला किमती 3900 रूप्ये तथा गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर प्रकरण मे मशरूका सुमार किया गया है। आरोपीगण राहुल पासी व कन्हैया केंवट के विरूध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर विधिवत गिरप्तार किया जाकर सूचना परिजनो की दिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।