नाम आरोपी-
1, संतोष सोनकर उर्फ बाबा खटीक पिता बलीराम सोनकर उम्र 41 वर्ष साकिन कर्बला कुमहारपारा थाना कोतवाली
2. सुनील साहू पिता स्वर्गीय सहान लाल साहू उम्र 45 वर्ष पता नयापारा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर
जप्ती- नकदी रकम ₹55250 52 पत्ती ताश एक पट्टी
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री उमेश कश्यप,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है*
10/3/22 को जुआ खेलने की सूचना पर चकरभाठा पुलिस द्वारा हिर्री माइंस रोड में प्रकाश पानी फैक्ट्री के पास रेड कार्यवाही किया गया जहां तास पत्ती से जुआ खेला जा रहा था, पुलिस को देख कुछ जुआरी भाग गए। मौके पर संतोष सोनखर उर्फ बाबा खटीक तथा सुनील साहू जुआ खेलते मिले जिनसे 55250 रुपये नगद व ताश पट्टी जप्त किया गया है ।
*पृथक से 151 की कार्यवाही की गयी*
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चकरभाठा मनोज नायक, प्रआ प्रवीण पांडेय, विकास राठौर, नुरुल क़ादिर,आशीष वर्मा, अर्जुन जांगड़े, सतीश का योगदान रहा ।