More

    कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर में गोंद उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण सम्पन्न

    बिलासपुर.cgatoznews…कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा संचालिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की परियोजना राल एवं गोंद की कटाई, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन के अंतर्गत गोंद उत्पादन नवाचार तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत डा प्रतिभा कटियार प्राध्यापक एवं डा. नूतन सिंह पादप कार्यिकी द्वारा छ.ग के प्रमुख गोंद उत्पादक वृक्षो जैसे कि बबूल, कराया, घावडा, सलई, साजा, 1, पलाश, रोहिला एवं चिरौंजी इत्यादि प्रक्षो से वैज्ञानिक पद्धति द्वारा उच्चतम गुणवत्ता अधिकतम मात्रा में गोंद निकालने की तकनीक पर चर्चा की गई साथ ही वैज्ञानिक पद्धति को अपना कर वृक्षों के जीवन काल को सुरक्षित रखने के प्रयासों पर भी जानकारी दी गई और इन पद्धतियों को “अपना कर गोद उत्पादन से जुड़े हुये लोगो को आजीविका को बढ़ाने का मार्गदर्शन दिया गया इसका प्रदर्शन एवं डा. मनेन्द्र धृतलहरे उत्पादक कार्यिकी विभाग एवं इंजी. पूजा साहू के द्वारा किया

    गया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानि श्रीमती शिक्षा कौशिक, डा. अमित शुक्ला, डा. निवेदिता जयंत साहू, चेनला पटेल, जीमती स्वाति शर्मा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया | इस कार्यक्रम में जिले अग्रणी कृषक श्रीमाधो सिंग, विक्रम सिंग, कुमारी विनीता, देवीप्रसाद कुर्डे आदि कृषक उपस्थित रहे।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर.cgatoznews...कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा संचालिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की परियोजना राल एवं गोंद की कटाई, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन के अंतर्गत गोंद उत्पादन नवाचार तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत डा प्रतिभा कटियार प्राध्यापक एवं डा. नूतन सिंह पादप कार्यिकी द्वारा छ.ग के प्रमुख गोंद उत्पादक वृक्षो जैसे कि बबूल, कराया, घावडा, सलई, साजा, 1, पलाश, रोहिला एवं चिरौंजी इत्यादि प्रक्षो से वैज्ञानिक पद्धति द्वारा उच्चतम गुणवत्ता अधिकतम मात्रा में गोंद निकालने की तकनीक पर चर्चा की गई साथ ही वैज्ञानिक पद्धति को अपना कर वृक्षों के जीवन काल को सुरक्षित रखने के प्रयासों पर भी जानकारी दी गई और इन पद्धतियों को "अपना कर गोद उत्पादन से जुड़े हुये लोगो को आजीविका को बढ़ाने का मार्गदर्शन दिया गया इसका प्रदर्शन एवं डा. मनेन्द्र धृतलहरे उत्पादक कार्यिकी विभाग एवं इंजी. पूजा साहू के द्वारा किया गया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानि श्रीमती शिक्षा कौशिक, डा. अमित शुक्ला, डा. निवेदिता जयंत साहू, चेनला पटेल, जीमती स्वाति शर्मा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया | इस कार्यक्रम में जिले अग्रणी कृषक श्रीमाधो सिंग, विक्रम सिंग, कुमारी विनीता, देवीप्रसाद कुर्डे आदि कृषक उपस्थित रहे।