बिलासपुर.. Cgatoznews..आज दिनांक 3 एवम् 4 मार्च 2022 को वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था जो कि बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक में विगत 15 वर्षों से विभिन्न जन सेवा का कार्य संचालित कर रहे हैं आज महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम की है जिसमें मुख्य मुद्दे थे बाल विवाह महिलाओं पर होने वाले अत्याचार आदि विषयों पर संवाद दिए गए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए एवं रैली भी निकाली
गई। इसके अलावा कोटा क्षेत्र के विभिन्न गांव में रथ के द्वारा महिला जागरूकता पर कार्यक्रम किए गए जिसमें महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग पुलिस विभाग एवं पंचायत स्तर के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था वर्ल्ड विजन से श्री सैमसंग सर शिवकुमार रमेश दास अनिल डेहरिया विनेश करमाकर जोसेफ कुलदीप श्री शोभिता सेनापति नितिन वॉल्टर एवं सुनील उपस्थित थे।