बिलासपुर दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के द्वारा जैन प्रीमियर लिंग 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजित किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथी के रुप मे छत्तीसगढ शासन योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह जी शामिल होकर खिलाङीयो से जहाॅ परिचय प्राप्त किये वही उत्कृष्ट खिलाङीयो को पुरस्कृत किये। इस अवसर पर खिलाङीयो को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की खेल के मैदान मे जहां एक टीम विजेता होता है वही दुसरी टीम को हार का सामना करना पङता है।विजेता टीम तो निश्चित ही बधाई के पात्र है। मगर हारने वाला टीम को हताश न होकर कङी मेहनत के साथ अगामी प्रतियोगिता की तैयारी करनी चाहिए । कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से जैन समाज अध्यक्ष वीर कुमार जैन कैलाश जैन महेन्द्र जैन आर एस जैन राजेश जैन अशुंल जैन मनीष जैन संजीव जैन आदि उपस्थित थे।
Trending Now