More

    *होली के खास अवसर पर रिलीज़ हुआ TLV प्रोडक्शन का छत्तीसगढ़ी होली गीत* *रंग डारन दे*”

         बिलासपुर। Cgatoznews..क्रिएटिव फोटोग्राफी और फोटोग्राफी के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के लिए छत्तीसगढ़ की जानीमानी संस्था “द लैंस व्यू” ने लघु फिल्मों के सफल निर्माण के बाद अब छत्तीसगढ़ी गीतों के निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। TLV प्रोडक्शन के बैनर तले आज संस्था ने छत्तीसगढ़ी होली गीत लॉन्च कर दिया है।

    सुनील चिपड़े व निलाभ सरकार ने बताया कि पूरे प्रदेश के संगीत प्रेमियों के लिए TLV प्रोडक्शन के youtube चैनल पर आज से ये छत्तीसगढ़ी होली गीत जारी कर दिया गया है।

    पूरा गीत आप यहां सुन सकते हैं

    छत्तीसगढ़ में रंगमंच का जाना पहचाना नाम रह चुके सुनील चिपड़े व TLV प्रोडक्शन के नीलाभ सरकार ने बताया कि इस प्रोडक्शन हाऊस के माध्यम से उनकी हमेशा ये कोशिश रहेगी कि छत्तीसगढ़ के नए टैलेंटेड लोगों को इस फील्ड में ज़्यादा से ज़्यादा मौका मिल सके जिससे नए कलाकारों को मौका भी मिलेगा और छत्तीसगढ़ी फिल्मों और गीतों के निर्माण में नवाचार की भी संभावनाएं बनती रहेंगे।

    जिसमें छत्तीसगढ़ के दर्शकों के लिए “दीवाना” “बेलपान मेला” एवं “चाँद वाला मुखडा” जैसे कई हिट एल्बम देनेवाले एल्बम स्टार गौरव सिन्हा और निधि खुराना की रोमेंटिक जोड़ी नजर आएगी। आज छालीवुड में गौरव सिन्हा किसी परिचय के मोहताज नही हैं उन्होंने दर्जन भर छत्तीसगढ़ी एलबम में अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान और जगह बना ली है।

    निधि खुराना भी बहुत सारे एल्बम कर चुकी हैं इस जोड़ी को इसके पहले “होगेंव दीवाना”और “गोदना तोर नाम के” में दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। “रंग डारन दे” एलबम को छत्तीसगढ़ के निर्देशक राजेन्द्र-बालक ने निर्देशित किया है।

    “रंग डारन दे” अल्बम को स्वर दिया है लक्ष्मण कौशिक व मोनिका खुर्सैल ने। गीत लिखा है राधेश्याम पटेल ने और संगीत दिया है विनय देवांगन ने। रिकॉर्डिंग दीपान्शु कश्यप, कहानी सुनील चिपड़े निलाभ सरकार (the lens view), डीओपी टिंकू चेलक, कोरियोग्राफर शिवेश दीप, अजय पांडे, और मेकअप दीपा महंत (कोरबा)का है।

    यह होली गीत बिलासपुर जिले के गांव हरदी कला टोना में फिल्माया गया है, उम्मीद है इस होली में यह गीत छत्तीसगढ़ के दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर देगा।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

         बिलासपुर। Cgatoznews..क्रिएटिव फोटोग्राफी और फोटोग्राफी के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के लिए छत्तीसगढ़ की जानीमानी संस्था "द लैंस व्यू" ने लघु फिल्मों के सफल निर्माण के बाद अब छत्तीसगढ़ी गीतों के निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। TLV प्रोडक्शन के बैनर तले आज संस्था ने छत्तीसगढ़ी होली गीत लॉन्च कर दिया है। सुनील चिपड़े व निलाभ सरकार ने बताया कि पूरे प्रदेश के संगीत प्रेमियों के लिए TLV प्रोडक्शन के youtube चैनल पर आज से ये छत्तीसगढ़ी होली गीत जारी कर दिया गया है। पूरा गीत आप यहां सुन सकते हैं छत्तीसगढ़ में रंगमंच का जाना पहचाना नाम रह चुके सुनील चिपड़े व TLV प्रोडक्शन के नीलाभ सरकार ने बताया कि इस प्रोडक्शन हाऊस के माध्यम से उनकी हमेशा ये कोशिश रहेगी कि छत्तीसगढ़ के नए टैलेंटेड लोगों को इस फील्ड में ज़्यादा से ज़्यादा मौका मिल सके जिससे नए कलाकारों को मौका भी मिलेगा और छत्तीसगढ़ी फिल्मों और गीतों के निर्माण में नवाचार की भी संभावनाएं बनती रहेंगे। जिसमें छत्तीसगढ़ के दर्शकों के लिए “दीवाना” “बेलपान मेला” एवं “चाँद वाला मुखडा” जैसे कई हिट एल्बम देनेवाले एल्बम स्टार गौरव सिन्हा और निधि खुराना की रोमेंटिक जोड़ी नजर आएगी। आज छालीवुड में गौरव सिन्हा किसी परिचय के मोहताज नही हैं उन्होंने दर्जन भर छत्तीसगढ़ी एलबम में अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान और जगह बना ली है। निधि खुराना भी बहुत सारे एल्बम कर चुकी हैं इस जोड़ी को इसके पहले “होगेंव दीवाना”और “गोदना तोर नाम के” में दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। “रंग डारन दे” एलबम को छत्तीसगढ़ के निर्देशक राजेन्द्र-बालक ने निर्देशित किया है। “रंग डारन दे” अल्बम को स्वर दिया है लक्ष्मण कौशिक व मोनिका खुर्सैल ने। गीत लिखा है राधेश्याम पटेल ने और संगीत दिया है विनय देवांगन ने। रिकॉर्डिंग दीपान्शु कश्यप, कहानी सुनील चिपड़े निलाभ सरकार (the lens view), डीओपी टिंकू चेलक, कोरियोग्राफर शिवेश दीप, अजय पांडे, और मेकअप दीपा महंत (कोरबा)का है। यह होली गीत बिलासपुर जिले के गांव हरदी कला टोना में फिल्माया गया है, उम्मीद है इस होली में यह गीत छत्तीसगढ़ के दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर देगा। https://youtu.be/Rg7oBunYluo