बिलासपुर. Cgatoznews आज 05/03/2022 को बिलासपुर ,छत्तीसगढ के प्रेस क्लब में सनातन सेना की प्रेस वार्ता संपन्न हुई।
इस बैठक में सनातन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज सिंह अमेठी,राष्ट्रीय महासचिव डाॅ उमेश तिवारी जी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवामोर्चा श्री बबला श्रीवास जी ,श्रीमती सुषमा पटनायक जी राष्ट्रीय सचिव, श्रीमती सीमा पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष महिला एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विष्णु मुनि जी प्रमुख रूप से संगठन के बारे में जानकरी दी ।
प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज सिंह जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सनातन सेना संगठन विस्तार तेजी से हो रहा है और संगठन यहां सनातन धर्म संस्कृति और सनातनियों के हित में संगठन सदैव तत्पर रहेगा।
राष्ट्रीय महासचिव डाॅ उमेश तिवारी जी ने कहा छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कहा था कि यह श्रीराम जी का ननिहाल है ,लेकिन प्रदेश के मौजूदा हो रहे सनातन धर्म विरोधी कार्यों को देखते हुए क्या हम कह सकते हैं कि श्रीराम जी के ननिहाल में ऐसा काम हो सकता है।धर्मांतरण और लवजिहाद जैसी घटनाओं पर सरकार को रोक लगानी होगी।
श्री बबला श्रीवास जी ने कहा छत्तीसगढ में रोहिंग्या की संख्या दिन ब दिन बढ रही है जिसका असर सनातन समाज पर पड़ रहा है ।श्रीमती सुषमा पटनायक जी ने प्रदेश में महिला सुरक्षा पर चिंता जताई। श्रीमती सीमा पाण्डेय जी ने कहा सनातन के माध्यम से प्रदेश महिलाओ को शिक्षा व अन्य क्षेत्रों आगे लाने का करेंगी।
श्री विष्णु मुनि जी ने और अन्य प्रमुख पदाधिकारीगण ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वह जल्द पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार कर लेंगे।
साथ में अन्य सभी पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।