बिलासपुर cgatoznews..- छत्तीसगढ़ प्रदेश में अभी भी तीसरे मोर्चे की तलाश में प्रदेश की जनता नजर आ रही है तो वही अपने आप को फ्रंट में लाने के लिए और एनसीपी भी तैयारियों में जुट गई है प्रदेश स्तर की बैठक के बाद अब प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास द्वारा स्थानीय नेताओं की समीक्षा बैठक ली गई समीक्षा बैठक के बाद जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि अब तक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बनाने का काम किया जा चुका है वही लगातार एनसीपी के नेता घर घर पहुंच कर लोगों को पार्टी की विचार धारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं और आने वाले समय में जनता के मुद्दे को मुखर रूप से उठाकर प्रशासन के सामने खड़े होने का काम एनसीपी द्वारा किया जाएगा बैठक समाप्त करने के पूर्व पार्टी पदाधिकारियों ने यूक्रेन में कर्नाटक तथा पंजाब के मेडिकल अध्ययनरत दो युवकों की मौत तथा तालापारा में हुई एक नाबालिग की हत्या पर मृतआत्माओं के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। समीक्षा बैठक में उपस्थित लोग प्रदेश महासचिव रामेश्वर केवट, प्रदेश सचिव रमेश पांडे, अल्पसंख्यक सचिव प्रकोष्ठ सैयद अमीन, जिला अध्यक्ष राजेश पटेल, संभागीय सचिव रवि कुमार यादव, महिला विंग अध्यक्ष बिलासपुर कुसुम राव, सचिव साल्पीन, लीगल सेल शरद कुमार चंदेल व प्रदेश प्रवक्ता निलेश बिश्वास सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Trending Now