बिलासपुर cgatoznews…बैण्ड एवं डिस्को लाईट व्यापारी संघ बिलासपुर द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ठाकुर देव मंदिर गांधी चौक बिलासपुर में पूजा अर्चनाकर संघ से जुड़े सभी व्यवसायियों की तरफ से परंपरा अनुसार झंडा चढ़ाया गया एवं करोना महामारी से छुटकारा दिलाने स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण के साथ हमारे देश में सभी धर्मों के बीच आपसी सौहार्द प्रेम व भाईचारा को बढ़ाने की एवं हम सभी के रोजगार में उन्नति के लिए प्रार्थना एवं कामना कि गयी साथ ही इस हर्षो उल्लास भरे माहौल में महाशिवरात्रि पर भव्य भोग भंडारे का आयोजन हुआ।.…
*पत्रकारों का किया सम्मान*
एसोसिएशन के अध्यक्ष नासिर खान ने कहा कि करोना महामारी के समय जब हम अपने अपने घरों पर थे तब पत्रकार साथी अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए हमें पल-पल की खबर में अपडेट कराने वाले प्रिंट मिडिया इलेक्ट्रॉनिक मिडिया एवं पोर्टल मिडिया से जुड़े योद्धाओं का सम्मान किया गया जो बहुत ही गौरवान्वित कर देने वाला पल था। साथ ही वर्तमान में रूस और यूक्रेन में फसे हमारे भारतीय भाई एवं बहनों के लिए भगवान भोलेनाथ से भी प्रार्थना की गई की वह सकुशल अपने घरों को वापस आ जायें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बैण्ड एवं डिस्को लाईट व्यापारी संघ के अध्यक्ष – नासिर खान संरक्षक श्री छोटेलाल जायसवाल श्री सुरेश कुलपहाड़ी, कृष्ण कुलपहाड़ी, अशोक सोनी, समीर अहमद, मनमोहन बोलर, सुशील सिंह, हाजी, अब्दुल अजीज, ललित राव बृजेश देवांगन, राजा बेन रामफेर सिंह, मंगल लखेर, राजू गुलहरे, अरूण श्रीवास्तव, नारायण कुलपहाड़ी, अकील खान, संदीप सोनवानी, घनश्याम दास आदि सभी का सराहनीय सहयोग रहा।….