दुर्ग/19 फरवरी,2022- रिसार्ट के कमरे से सोने चांदी से भरा लेडिस पर्स चोरी करने वाले बाराती चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोरी किया गया माल बरामद किया गया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार बेलादुला रायगढ़ में रहने वाले अंजनी कुमार राव अपने परिचित नमन भट्ट की शादी में शामिल होने अपने परिवार के साथ आनंद मंगलम रिसार्ट पुलगांव में 17 फरवरी से आये हुए थे।18 फरवरी की रात को कमरा नम्बर 5 में अंजनी कुमार राव की पत्नी सोई हुई थी। टेबल में उनका बैगनी कलर का बैग रखा हुआ था। नींद खुलने पर देखा कि उनका बैग गायब है। बैग में सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थे।
इसकी शिकायत प्रार्थी ने आज 19 तारिख को थाना पुलगांव में जा कर की। जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर आरोपी की तलाश शुरू की,और चंद घण्टो में ही आरोपी को हिरासत में ले लिया। आनंद मंगलम रिसार्ट पुलगांव में लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक करने पर एक संदेही सौरभ शर्मा फुटेज में दिखाया गया। पुलिस ने सौरभ शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की पहले तो वह मुकरता रहा पर उसे सीसीटीवी दिखा कर उसकी मौजूदगी के सम्बंध में पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो भी नमन भट्ट के यहाँ शादी में आया था। रात को कमरे में देखने पर पता चला कि टेबल में बैगनी रंग का बैग रखा है और महिला सोयी हुई है। जिसके बाद आरोपी ने मौके का फायदा उठा कर कमरे में घुस कर बैग को उठा लिया और बाथरूम में ले जाकर बैग में रखे जेवर व नगदी रकम को निकाल कर बैग वही बाथरूम में फेक कर फरार हो गया।
पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी सौरभ शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा निवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे कायस्त पारा वार्ड नम्बर 6 पुलगांव थाना जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर उससे चोरी किये गए सोने का हार, सोने का झुमका चांदी की कमरबंद नगद रकम बरामद कर लिया।