Cgatoznews..बिलासपुर 18 फरवरी 2022।बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे पर लगातार कार्यवाही जारी है।एक बार फिर बिलासपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त प्रतिबंधित सिरप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जांजगीर-चांपा निवासी तीन आरोपियों से एक हजार नग कोडीन युक्त सिरप को जप्त किया गया है।छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जैसे-जैसे महानगर का रूप लेती जा रही है वैसे-वैसे यहां नशे का जाल भी फैलता जा रहा है पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी कुछ महीने पहले तक नशे का व्यापार बिलासपुर जिले में खुलेरूप से पैर पसार रहा था।जिसके बाद बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने अधिकारियों और थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर नशे के विरुद्ध कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार नशे के व्यापारियों पर शिकंजा कसने का काम किया जा रहा है। बिलासा गुड़ी में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पारूल माथुर ने बताया कि, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि इमली पारा रोड में दो संदिग्ध लोगों ने बैग में कोडीन युक्त सिरप रखा हुआ है और इसे बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर जांजगीर-चांपा निवासी मनीष साहू और सुभान खान को पकड़ा पहले तो दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन बारीकी से पूछताछ करने पर उनसे दो सौ नग कोडीन युक्त सिरप बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने बारीकी से आरोपियों से पूछताछ की इसमें पता चला कि महाराणा प्रताप चौक में इनका एक साथी सिरप लेकर खड़ा हुआ है। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने
तत्काल महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर आरोपियों की निशानदेही पर खोजबीन शुरू की इस दौरान सफेद रंग की कार में प्रणव दत्त पुलिस को देख कर भागने लगा, पुलिस टीम ने युवक को दौड़ाकर पकड़ा तो उसके पास से पतासाजी के दौरान आठ सौ नग कोडीन युक्त सिरप बरामद हुआ जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों द्वारा उत्तराखंड से प्रतिबंधित सिरप लाकर शहर में खपाने का काम किया जाता है। बहरहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सिविल लाइन थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता,उप.निरी.धर्मेंद्र वैष्णव, उप.निरी. संजय बरेठ,आर. सरफराज खान,विकास यादव,देवेंद्र दुबे,पुन्नी खांडे, राजेश नारंग, किशोर बानी,धीरेंद्र तोमर,मनोज बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।