* सिविल लाइन पुलिस द्वारा आबकारी जुआ एक्ट की कार्यवाही
*आबकारी, जुआ एक्ट के 05 प्रकरणों में कुल 11 आरोपी गिरफ्ता
*नाम आरोपी*
,जुआ एक्ट के आरोपी
1- संतोष कश्यप पिता लक्ष्मीनारायण
कश्यप 45 वर्ष निवासी बजरंग चौक
मंगला
2- दशरथ कश्यप पिता रामस्वरूप
कश्यप 58 वर्ष निवासी सालसा
कुदुदंड
3- रफीक खान पिता शहबाज खान 35
वर्ष धुरी पारा मंगला
4- संजय यादव पिता सुरेश यादव 19
वर्ष निवासी धुरी पारा मंगला
5- अनिल कश्यप पिता नारायण कश्यप
उम्र 35 वर्ष निवासी मंगला
6- रवि मरावी पिता रघु मरावी 30 वर्ष
धुरी पारा मंगला
7- महेश यादव पिता धनु यादव 32 वर्ष
मंगला
8- रमेश बंजारे पिता राकेश बंजारे उम्र
30 वर्ष मंगला
आबकारी एक्ट के आरोपी
1- राहुल मसीह पिता स्वर्गीय रंजन
मशीन 32 वर्ष 27 खोली
2- परमेश्वर निर्मलकर पिता पुसव राम
निर्मलकर 31 वर्ष उसलापुर और
ब्रिज के पास
3- विकास नायडू पिता बी गणेश नायडू
43 वर्ष काठाकोनी सकरी
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पारुल माथुर द्वारा अवैध कार्य करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) मंजू लता बाज के निर्देशन में आज थाना सिविल लाइन से अलग-अलग टीम जुआ और आबकारी की कार्यवाही हेतु लगाई गई थी जो टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई जिसमें जुआ एक्ट के 2 प्रकरण में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 4500 रुपये जप्त किया गया इसी तरह टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर आबकारी के 3 प्रकरण में तीन आरोपियों को पकड़ा गया जिसमें से 02 आरोपियों के विरुद्ध 34(1) तथा 01 आरोपी के विरुद्ध 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया । सिविल लाइन द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है