बिलासपुर cgatoznews…..इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की आज ही के दिन भारत मे सविधान लागु हुआ था।हम सभी इसे राष्ट्रीय पर्व के रूप मे मनाते है। हम सभी का दायित्व है की भारत की एकता व अखण्डता को बनाये रखे। कार्यक्रम बाद जहाॅ उपस्थित जन मानस को मिठाई वितरण किया गया । वही बच्चो को कंपास बाक्स कापी पेन पेसील दिया गया ।इस अवसर पर प्रमुख रुप से छत्तीसगढ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह ठाकुर साहित्य कार ब्रजेश सिंह उत्तम चटर्जी चन्द्रहास शर्मा सगीत मोईत्रा प्रशांत पाण्ङेय अजय गोस्वामी श्रीमति आर दुबे राजा यादव अशुमाला तिवारी सन्नी चौहान एलिजाबेथ पिल्ले चन्द्रशीला तिवारी आशा कंकरवार नदनी पाटनवार सीता पैरा विजय कुमार सेन राकेश केशरीय सुशीला प्रजापति प्रमोद श्रीवास अब्दुल खालिद अरविंद शर्मा तौसिफ दिलीप साहु शेख रवि जैन गन्नु सोना महेतरु श्रीवास विक्की यादव राजु मानिकपुरी नरेंद्र सिंह उदय गंवानी पिन्टु आङील आदि उपस्थित थे।
Trending Now