More

    *गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाला गिरोह चढ़ा तारबाहर पुलिस के हत्थे आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो कार सहित सामग्री जप्त की गई*

     

    *नाम आरोपी*

    1- समर बोरकर पिता रामपाल बोरकर
    उम्र 22 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर
    बाजार के पास
    2- संस्कार मूले पिता राजेंद्र मूले 19 वर्ष
    निवासी सरयू बगीचा मसानगंज
    3- अविनाश नायक पिता घासी राम
    नायक उम्र 25 वर्ष निवासी
    टिकरापारा मनु चौक समता विहार
    कॉलोनी
    4- दो नाबालिग

     

    मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी गिरिराज गुप्ता निवासी क्रांति नगर ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25-1-2022 की रात्रि करीबन 3:00 बजे प्रार्थी अपने घर में सो रहा था तभी बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी आवाज सुनकर प्रार्थी बाहर निकला तो देखा कि कुछ लड़के कार से उतरकर प्रार्थी की कार में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे प्रार्थी के द्वारा आवाज करने पर सभी आरोपी कार में बैठ कर भाग गए सुबह प्रार्थी के द्वारा आस पास पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त आरोपियों द्वारा दो कार में अलग अलग कॉलोनी में घूमकर कार चोरी करने का प्रयास किया गया तथा

    असफल होने पर10-15 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर भाग गए हैं कि सूचना थाना तारबाहर में दी गई जिस पर थाना तारबाहर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्रीमती मंजू लता बाज को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में थाना तारबाहर से प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल मौके के लिए रवाना हुई प्रार्थी के बताए अनुसार सभी संभावित जगहों के सीसीटीवी फुटेज को चेक

    किया गया प्रार्थी के बताये अनुसार सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर दो कार में आरोपी घूम घूम कर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते दिखाई दिए बारीकी से चेक करने पर सीसीटीवी फुटेज में एक कार हुंडई eon क्रमांक CG 10FA 5307 नंबर मिला नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता करने पर वाहन स्वामी संस्कार मुले निवासी मसानगंज के रूप में इसकी पहचान हुई जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मसानगंज पहुंचकर आरोपी के निवास का पतासाजी कर पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया जो आरोपी पुलिस को आता देख भागने की फिराक में था जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए घटना के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार चोरी करने के उद्देश्य से क्रांतिनगर,विनोबा नगर की कॉलोनियों में गाड़ियों में कांच तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे असफल होने पर वहां से भाग गए थे तथा सिविल लाइन के नेहरू नगर में भी कार में तोड़ फोड़ कर चोरी करने का प्रयाश किये ।आरोपी संस्कार मूले की निशानदेही पर अन्य आरोपी समर बोरकर,अविनाश नायक तथा दो नाबालिग को उनके निवास से दबिश देकर पकड़ा गया सभी आरोपियों ने पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार किए ।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल तथा 2 कार को जप्त किया गया ।आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

      *नाम आरोपी* 1- समर बोरकर पिता रामपाल बोरकर उम्र 22 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर बाजार के पास 2- संस्कार मूले पिता राजेंद्र मूले 19 वर्ष निवासी सरयू बगीचा मसानगंज 3- अविनाश नायक पिता घासी राम नायक उम्र 25 वर्ष निवासी टिकरापारा मनु चौक समता विहार कॉलोनी 4- दो नाबालिग   मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी गिरिराज गुप्ता निवासी क्रांति नगर ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25-1-2022 की रात्रि करीबन 3:00 बजे प्रार्थी अपने घर में सो रहा था तभी बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी आवाज सुनकर प्रार्थी बाहर निकला तो देखा कि कुछ लड़के कार से उतरकर प्रार्थी की कार में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे प्रार्थी के द्वारा आवाज करने पर सभी आरोपी कार में बैठ कर भाग गए सुबह प्रार्थी के द्वारा आस पास पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त आरोपियों द्वारा दो कार में अलग अलग कॉलोनी में घूमकर कार चोरी करने का प्रयास किया गया तथा असफल होने पर10-15 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर भाग गए हैं कि सूचना थाना तारबाहर में दी गई जिस पर थाना तारबाहर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्रीमती मंजू लता बाज को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में थाना तारबाहर से प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल मौके के लिए रवाना हुई प्रार्थी के बताए अनुसार सभी संभावित जगहों के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया प्रार्थी के बताये अनुसार सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर दो कार में आरोपी घूम घूम कर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते दिखाई दिए बारीकी से चेक करने पर सीसीटीवी फुटेज में एक कार हुंडई eon क्रमांक CG 10FA 5307 नंबर मिला नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता करने पर वाहन स्वामी संस्कार मुले निवासी मसानगंज के रूप में इसकी पहचान हुई जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मसानगंज पहुंचकर आरोपी के निवास का पतासाजी कर पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया जो आरोपी पुलिस को आता देख भागने की फिराक में था जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए घटना के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार चोरी करने के उद्देश्य से क्रांतिनगर,विनोबा नगर की कॉलोनियों में गाड़ियों में कांच तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे असफल होने पर वहां से भाग गए थे तथा सिविल लाइन के नेहरू नगर में भी कार में तोड़ फोड़ कर चोरी करने का प्रयाश किये ।आरोपी संस्कार मूले की निशानदेही पर अन्य आरोपी समर बोरकर,अविनाश नायक तथा दो नाबालिग को उनके निवास से दबिश देकर पकड़ा गया सभी आरोपियों ने पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार किए ।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल तथा 2 कार को जप्त किया गया ।आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।