More

    *सेवादार के खिलाफ फ़र्ज़ी शिकायत से हुआ सिख समाज का अपमान- परजीत सिंह… गुरूद्वारे मे वर्दीधारीयों के घुसने से नाराज सिख समाज कल कर सकते है प्रदर्शन*

                       बिलासपुर- बिलासपुर के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा मैं आज कुछ वर्दीधारी पहुंचे हुए थे, जिसके विरोध में अब सिख समुदाय और गुरुद्वारा प्रबंधन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य थाना सिटी कोतवाली का घेराव करने की योजना बना चुके है.. जानकारी देते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया कि.. उन्हें सेवादारों से जानकारी मिली कि.. आज थाना कोतवाली के दो सिपाही गुरुद्वारे में आए हुए थे और बलबीर सिंह छाबड़ा के खिलाफ पूछताछ कर रहे थे और उन्हें सिटी कोतवाली कि थाना प्रभारी ने भेजा था.. जबकि इस मामले में गुरुद्वारा समिति प्रबंधन को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है लेकिन फिर भी जब इस मामले में समिति प्रबंधन और गुरुद्वारा से जुड़े लोगों से जानकारी ली गई तो ऐसी किसी भी अभद्र व्यवहार से सभी ने साफ-साफ इंकार कर दिया.. लेकिन जिस तरह वर्दीधारी पवित्र गुरुद्वारे के अंदर गए थे वह पूरी तरह अशोभनीय है और इसके विरोध में कल सिख समाज और गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा थाना कोतवाली का घेराव किया जाएगा इसके अलावा आईजी एसपी कलेक्टर समेत थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की पूर्ण रूप से जांच की मांग की जाएगी.. सेंट्रल गुरुद्वारा समिति गोड़पारा के अध्यक्ष ने कहा कि.. यह पूरा मामला राजनीतिक षड्यंत्र और आपसी लड़ाई के बीच का नजर आ रहा है लेकिन जिस तरह गुरुद्वारा में बिना समिति से चर्चा किए बिना सेवादार को खोजा गया वह समाज को अपमानित करने वाला प्रतीत रहा है.. जिस तरह की शिकायत की गई है उसमें शिकायतकर्ता का भी साफ उल्लेख नहीं किया गया है और ना ही किसी सबूत को दर्शाया गया है यह पूरी तरह आपसी सौहार्द को खराब करने वाली स्थिति पैदा करने की कोशिश की गई है.. सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा यह मांग करता है कि.. मामले की पूरी तरह निष्पक्ष जांच की जाए और अगर बलबीर सिंह के खिलाफ की गई शिकायत झूठी निकलती है तो इस पर न्याय संगत कार्रवाई की जानी चाहिए..

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

                       बिलासपुर- बिलासपुर के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा मैं आज कुछ वर्दीधारी पहुंचे हुए थे, जिसके विरोध में अब सिख समुदाय और गुरुद्वारा प्रबंधन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य थाना सिटी कोतवाली का घेराव करने की योजना बना चुके है.. जानकारी देते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया कि.. उन्हें सेवादारों से जानकारी मिली कि.. आज थाना कोतवाली के दो सिपाही गुरुद्वारे में आए हुए थे और बलबीर सिंह छाबड़ा के खिलाफ पूछताछ कर रहे थे और उन्हें सिटी कोतवाली कि थाना प्रभारी ने भेजा था.. जबकि इस मामले में गुरुद्वारा समिति प्रबंधन को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है लेकिन फिर भी जब इस मामले में समिति प्रबंधन और गुरुद्वारा से जुड़े लोगों से जानकारी ली गई तो ऐसी किसी भी अभद्र व्यवहार से सभी ने साफ-साफ इंकार कर दिया.. लेकिन जिस तरह वर्दीधारी पवित्र गुरुद्वारे के अंदर गए थे वह पूरी तरह अशोभनीय है और इसके विरोध में कल सिख समाज और गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा थाना कोतवाली का घेराव किया जाएगा इसके अलावा आईजी एसपी कलेक्टर समेत थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की पूर्ण रूप से जांच की मांग की जाएगी.. सेंट्रल गुरुद्वारा समिति गोड़पारा के अध्यक्ष ने कहा कि.. यह पूरा मामला राजनीतिक षड्यंत्र और आपसी लड़ाई के बीच का नजर आ रहा है लेकिन जिस तरह गुरुद्वारा में बिना समिति से चर्चा किए बिना सेवादार को खोजा गया वह समाज को अपमानित करने वाला प्रतीत रहा है.. जिस तरह की शिकायत की गई है उसमें शिकायतकर्ता का भी साफ उल्लेख नहीं किया गया है और ना ही किसी सबूत को दर्शाया गया है यह पूरी तरह आपसी सौहार्द को खराब करने वाली स्थिति पैदा करने की कोशिश की गई है.. सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा यह मांग करता है कि.. मामले की पूरी तरह निष्पक्ष जांच की जाए और अगर बलबीर सिंह के खिलाफ की गई शिकायत झूठी निकलती है तो इस पर न्याय संगत कार्रवाई की जानी चाहिए..