बिलासपुर cgatoznews….मामले इस प्रकार है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथुर व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप द्वारा नशा के विरूध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था कि अति.पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात कर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील तिर्की द्वारा टीम गठित कर दिनांक 23.01.22 को मुखबीर से सूचना मिला कि चकरभाठा में एक व्यक्ति अवैध रूप से नशीला पदार्थ रखा है कि गवाहो को तलब कर हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थल में जाकर घेराबंदी कर पकडे आरेापी से पुछताछ करने पर अपना नाम लोकेश पाल ऊर्फ लल्ला पिता सीताराम पाल उम्र 31 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 विकास नगर थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ0ग0 के रहना बताया आरोपी का तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पेन्ट की जेब से तीन नग सफेद कागज के पैकेट में भूरा पाउडर जैसा पदार्थ (नशीला ब्राउन शुगर) करीबन 09-10 ग्राम ,कीमती करीब 50,000 रूपये एवं नगदी रकम 1100 रूपये तथा एक नग सेमसंग कंपनी का स्क्रीनटच मोबाईल मिला जिसे मौके पर विधिवत जप्ती तथा अन्य कार्यवाही की गयी। आरोपी का यह कृत्य धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के अतर्गत दण्डनीय अपराध होना पाये जाने से आरोपी को हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है आरोपी को विधिवत गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो की देकर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया हैा
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनील तिर्की, उप निरीक्षक जे0एस0 ठाकुर, प्र0आरक्षक 388 सिध्दार्थ शंकर पाण्डेय, आरक्षक 444 विकास राठौर,आर0 1233 विनोद सूर्यवंशी, आर0 1244 सतीश यादव, आर0 1431 अर्जुन जांगडे एवं आर0 856 राजेश सिंह का महत्पूर्ण योगदान रहा है।….