More

    *राजश्री पान मसाले से भरी 407 वाहन को लूट कर फरार हुए लुटेरे देखें किस थाना क्षेत्र की है खबर*

    बिलासपुर cgatoznews…..में सनसनीखेज लूट पान मसाला से भरे 407 वाहन को लूटकर भागे लुटेरे आधे रास्ते मे पान मसाला दूसरे वाहन में शिफ्ट कर उस वाहन को छोड़कर भागे। सोमवार सुबह बिलासपुर में लूट की वारदात ने पुलिस के भी कान खड़े कर दिए सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पान मसाला की फैक्ट्री से राजश्री गुटखा पाउच भरकर 407 वाहन का चालक मूलतः इलाहबाद और वर्तमान में कोरमी निवासी विजय करण कोरबा जा रहा था सुबह 6 बजे वह धुमा चौक के पास पहुंचा था उसी दौरान स्लेटी रंग का छोटे कार में सवार कुछ बदमास पहुँचे जिन्होंने उसका रास्ता रोककर पहले तो उसकी पिटाई की।फिर ड्राईवर के पास मौजूद करीब हजार रुपये और उसका मोबाइल लूट लिया ।इतना ही नही विजय करण को मारपीट कर लुटेरे उसे उसे दूसरे स्थान पर ले गए और फिर उसका वाहन लेकर भाग खडे हुए ।। किसी तरह विजय करण ने उसकी सूचना अन्य लोगो को दी तोरवा थानें में सूचना होते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।इधर पुलिस के चौकन्ना होने के बाद लुटेरों के लिए अधिक दूर तक भागना संभव नही हुआ और वे जयरामनगर के पास बोरसी गाँव 407 वाहन हमें भरकर ले जाने में कामयाब रहे। 407 वाहन पान मसाला से भरा हुआ था । पुलिस का अनुमान है।कि भागने से से पहले लुटेरे अपने साथ करीब 75 फीसदी पान मसाला ले जाने में कामयाब हुए है । जिसकी कीमत 7 से 8 लाख रूपये के आसपास बताई जा रही है। अब रास्ते मे मौजूद सीसीटीवी की मदद से लुटेरो की तलाश की जा रही है पुलिस लुटेरों की तलाश करने के लिए साइबर सेल की भी मदद ले रही है । घटना से घबराय 407 चालक लुटेरों के बारे में कुछ खास जानकारी नही दे पा रहा है लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही लुटेरे पुलिस के शिकंजे में होंगे।…..

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर cgatoznews.....में सनसनीखेज लूट पान मसाला से भरे 407 वाहन को लूटकर भागे लुटेरे आधे रास्ते मे पान मसाला दूसरे वाहन में शिफ्ट कर उस वाहन को छोड़कर भागे। सोमवार सुबह बिलासपुर में लूट की वारदात ने पुलिस के भी कान खड़े कर दिए सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पान मसाला की फैक्ट्री से राजश्री गुटखा पाउच भरकर 407 वाहन का चालक मूलतः इलाहबाद और वर्तमान में कोरमी निवासी विजय करण कोरबा जा रहा था सुबह 6 बजे वह धुमा चौक के पास पहुंचा था उसी दौरान स्लेटी रंग का छोटे कार में सवार कुछ बदमास पहुँचे जिन्होंने उसका रास्ता रोककर पहले तो उसकी पिटाई की।फिर ड्राईवर के पास मौजूद करीब हजार रुपये और उसका मोबाइल लूट लिया ।इतना ही नही विजय करण को मारपीट कर लुटेरे उसे उसे दूसरे स्थान पर ले गए और फिर उसका वाहन लेकर भाग खडे हुए ।। किसी तरह विजय करण ने उसकी सूचना अन्य लोगो को दी तोरवा थानें में सूचना होते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।इधर पुलिस के चौकन्ना होने के बाद लुटेरों के लिए अधिक दूर तक भागना संभव नही हुआ और वे जयरामनगर के पास बोरसी गाँव 407 वाहन हमें भरकर ले जाने में कामयाब रहे। 407 वाहन पान मसाला से भरा हुआ था । पुलिस का अनुमान है।कि भागने से से पहले लुटेरे अपने साथ करीब 75 फीसदी पान मसाला ले जाने में कामयाब हुए है । जिसकी कीमत 7 से 8 लाख रूपये के आसपास बताई जा रही है। अब रास्ते मे मौजूद सीसीटीवी की मदद से लुटेरो की तलाश की जा रही है पुलिस लुटेरों की तलाश करने के लिए साइबर सेल की भी मदद ले रही है । घटना से घबराय 407 चालक लुटेरों के बारे में कुछ खास जानकारी नही दे पा रहा है लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही लुटेरे पुलिस के शिकंजे में होंगे।.....