बिलासपुर cgatoznews…..
भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अमर अग्रवाल जी के प्रोत्साहन से पश्चिम मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल वाह माइक्रो डोनेशन के मंडल संयोजक लक्ष्मीनारायण कश्यप वह सदस्यों के साथ बूथ स्तर पर वार्ड के प्रभारियों के साथ आज वार्ड क्रमांक 15 विकास नगर 27 खोलीमें कार्यकर्ता व नागरिकों के द्वार द्वार जाकर माइक्रो डोनेशन के लिए आग्रह किया गया नागरिकों के द्वारा स्वेच्छा से बढ़-चढ़कर सहयोग किया गया नमो एप के माध्यम से यह डोनेशनभुगतान किया गया इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी देश की प्रगति के लिए संकल्पित भाव से कार्य कर रही है
भारतीय जनता पार्टी को दिया गया कोई भी डोनेशन एक मजबूत नया भारत की दिशा में एक अहम योगदान है
इस अवसर पर महामंत्री लक्ष्मीनारायण कश्यपअमित चतुर्वेदी सुनीता मानिकपुरी पार्षद और प्रसून चतुर्वेदी मुकेश भारत धर्मेंद्र चंद्राकर वैभव गुप्ता श्रीकांत वर्मा कार्तिक यादव कुलदीप चावला हिमांशु गुप्ता त्रिलोचन सिंह बैंस सुखविंदर सिंह बिट्टू नरेश नायडू
रोहितराजपूत सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे….
Trending Now