Cgatoznews… बिलासपुर के मंगला में स्थित वंदना मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लड़ाई के बाद भवन मालिक की लड़ाई से मरीजों का जीना मुहाल हो गया है.. बीते दिन हुए भवन मालिक से मारपीट के बाद डॉ विजय कुर्रे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दिया गया था, जिसके बाद आज विजय कुर्रे और अन्य डॉक्टरों की टीम ने मिलकर पत्रकार वार्ता आयोजित थी.. पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ विजय कुर्रे ने बताया कि उनका और डॉक्टर राजेश्वरी उद्देश्य का एग्रीमेंट डॉ चंद्रशेखर उईके के साथ हुआ था एग्रीमेंट के हिसाब से जिस नाम से अस्पताल शुरू किया गया था उस नाम से दोबारा दूसरा अस्पताल नहीं शुरू किया जा सकता था, लेकिन पैसे की लालच में डॉक्टर चंद्रशेखर ने उसलापुर में न्यू वंदना नामक अस्पताल शुरू किया था जिसके बाद तीनों पार्टनर रो के बीच आपसी दरार पैदा हो गई थी लेकिन इस बीच चंद्रशेखर उईके द्वारा फायदा उठाकर वर्तमान में संचालित वंदना हॉस्पिटल के भवन मालिक संजय जैन के साथ मिलकर एग्रीमेंट से पहले ही हॉस्पिटल खाली कराने की कोशिश की जा रही थी.. इसी बीच बीते दिन संजय जैन ने अस्पताल पहुंचकर मेन गेट पर ताला लगा दिया था जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया था इधर विजय कुर्रे और डॉक्टर राजेश्वरी से देने एग्रीमेंट की बात करते हुए ताला खोल दिया था जिससे वहां भर्ती मरीजों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े लेकिन संजय जैन मौके पर पहुंच गया था और डॉ विजय कुर्रे को धमकी देने लगा था जिसके बाद फिर से जबरदस्ती ताला बंद किया गया इसी बीच वहां इलाज करा रहे मरीज के परिजनों के साथ संजय जैन की लड़ाई हो गई लेकिन इस लड़ाई का आरोप विजय कुर्रे के ऊपर डाल दिया जिसके बाद सिविल लाइन थाने में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई.. हॉस्पिटल में बीते शाम जमकर विवाद हुआ जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस और सिविल लाइन सीएसपी मौके पर पहुंचे हुए थे और डॉ विजय कुर्रे पर दबाव बनाकर हॉस्पिटल में फिर से ताला लगा दिया.. डॉ विजय कुर्रे का पूरे मामले में कहना है कि.. उनके खिलाफ डॉक्टर चंद्रशेखर उईके और संजय जैन द्वारा रचा गया है.. जबकि भवन के किराए को 5 साल के लिए अनुबंध किया गया था लेकिन अब चंद्रशेखर उईके के लालच में आकर संजय जैन द्वारा डॉ विजय कुर्रे और डॉक्टर राजेश्वरी उद्देश्य को हटाकर स्वामित्व स्थापित करने की कोशिश की जा रही है.. लेकिन इन सबके बीच वंदना हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि संजय जैन की जबरदस्ती के द्वारा मेन गेट पर ताला जड़ दिया गया है जिससे उन्हें आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अगर इमरजेंसी की स्थिति पैदा होती है तो मरीजों की जान पर भी बन सकती है..
Trending Now