More

    *रंजन गर्ग ने मांगी सुरक्षा… आईजी एवं एसपी से लगाई सुरक्षा गार्ड देने की गुहार*

    बिलासपुर cgatoznews…रंजन गर्ग ने बताया की मै 16 साल बाद जेल से छुटा हूँ मेरी उम्र 55 साल हो चुकी है
    मै अपने घर परिवार के साथ शराफत एवं इज्जत से जीना चाहता हूँ लेकिन नागेंद्र राय जो एक हिस्ट्रिशीटर माफिया सरगना है
    जिसने पूर्व सरपंच एवं मजदूर नेता दरसराम साहू की हत्या की एवं 2006 मे मेरे बड़े भाई
    को घर के अंदर आकर गोली मारी तथा 2010 मे मेरे भतीजे को कार से जाते वक्त गोली मारी थी सारे मामले तोरवा थाने मे दर्ज है इन सारे मामले उसके पास अपने बचाव मे सफाई तैयार रहती है अभी सालभर पहले इसने बिल्लू श्रीवास नामक व्यक्ति की हत्या की थी F I R मे नाम दर्ज होने के बाद भी अपनी सफाई और राजनीतिक संरक्षण के कारण थाने से ही छुट गया। अभी मस्तुरी क्षेत्र मे यह जमीन माफिया के नाम से जाना जाता है इसके बिना पूरे क्षेत्र मे
    ना कोई जमीन खरीद सकता है और ना कोई बेच सकता है जबकि 20-22 साल पहले यह मेरा बहुत ही अच्छा दोस्त था तथा हमारे संबंध घर जैसे थे सरकारी जमीन पर एक छोटा सा मकान था लेकिन आज इसके पास करोडो की संपत्ति है और यह भी एक जांच का विषय है अभी महिना भर पहले देवरीखुर्द मे कांग्रेस के मंच से माईक मे कहा 16साल बाद जेल से छुटा है अब जेल भेजूंगा तो उसकी लाश ही बाहर आयेगी।
    अभी इसके खास आदमी दर्रिघाट लिमतर निवासी टाकेशवर पटले के यह डकैती हुई है
    जिसमे पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा चुकी है अभी पुलिस प्रशसन किसी के दबाव मे नही है और इस मामले की निष्पक्ष जाँच हो रही है इसलिए मै अभी तक फसाया नही गया हूँ जबकि टाकेशवर पतले का नाम मुझे पेपर के मध्यम से ही पता चलाअतः पुलिस विभाग से अनुरोध है की मुझे साशस्त्र पुलिस गार्ड प्रदान किया जाए ताकि मेरी जान की हीफाजत हो सके और पुलिस गार्ड द्वारा मेरे उपर नजर भी रखी जा सके की मै कहा आता जाता हूँ क्योकि मै नागेंद्र राय के डर के मारे जदातार घर मे ही रहता हूँ क्योकि पता नही कब नागेंद्र राय मेरी हत्या करा दे और फिर कोई सफाई देकर छुट जाए
    इसी वजह से मुझे शक है की वह मुझे किसी भी झूठे मुकदमे मे फसा सकता है क्योकि इसने खुद अपने मुह से से यह कहा है जिसे उस सभा मे उपस्थित सैकड़ो लोगो ने सुना है
    तथा मोबाइल मे वीडियो रिकॉर्ड भी उपलब्द है।…….

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर cgatoznews...रंजन गर्ग ने बताया की मै 16 साल बाद जेल से छुटा हूँ मेरी उम्र 55 साल हो चुकी है मै अपने घर परिवार के साथ शराफत एवं इज्जत से जीना चाहता हूँ लेकिन नागेंद्र राय जो एक हिस्ट्रिशीटर माफिया सरगना है जिसने पूर्व सरपंच एवं मजदूर नेता दरसराम साहू की हत्या की एवं 2006 मे मेरे बड़े भाई को घर के अंदर आकर गोली मारी तथा 2010 मे मेरे भतीजे को कार से जाते वक्त गोली मारी थी सारे मामले तोरवा थाने मे दर्ज है इन सारे मामले उसके पास अपने बचाव मे सफाई तैयार रहती है अभी सालभर पहले इसने बिल्लू श्रीवास नामक व्यक्ति की हत्या की थी F I R मे नाम दर्ज होने के बाद भी अपनी सफाई और राजनीतिक संरक्षण के कारण थाने से ही छुट गया। अभी मस्तुरी क्षेत्र मे यह जमीन माफिया के नाम से जाना जाता है इसके बिना पूरे क्षेत्र मे ना कोई जमीन खरीद सकता है और ना कोई बेच सकता है जबकि 20-22 साल पहले यह मेरा बहुत ही अच्छा दोस्त था तथा हमारे संबंध घर जैसे थे सरकारी जमीन पर एक छोटा सा मकान था लेकिन आज इसके पास करोडो की संपत्ति है और यह भी एक जांच का विषय है अभी महिना भर पहले देवरीखुर्द मे कांग्रेस के मंच से माईक मे कहा 16साल बाद जेल से छुटा है अब जेल भेजूंगा तो उसकी लाश ही बाहर आयेगी। अभी इसके खास आदमी दर्रिघाट लिमतर निवासी टाकेशवर पटले के यह डकैती हुई है जिसमे पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा चुकी है अभी पुलिस प्रशसन किसी के दबाव मे नही है और इस मामले की निष्पक्ष जाँच हो रही है इसलिए मै अभी तक फसाया नही गया हूँ जबकि टाकेशवर पतले का नाम मुझे पेपर के मध्यम से ही पता चलाअतः पुलिस विभाग से अनुरोध है की मुझे साशस्त्र पुलिस गार्ड प्रदान किया जाए ताकि मेरी जान की हीफाजत हो सके और पुलिस गार्ड द्वारा मेरे उपर नजर भी रखी जा सके की मै कहा आता जाता हूँ क्योकि मै नागेंद्र राय के डर के मारे जदातार घर मे ही रहता हूँ क्योकि पता नही कब नागेंद्र राय मेरी हत्या करा दे और फिर कोई सफाई देकर छुट जाए इसी वजह से मुझे शक है की वह मुझे किसी भी झूठे मुकदमे मे फसा सकता है क्योकि इसने खुद अपने मुह से से यह कहा है जिसे उस सभा मे उपस्थित सैकड़ो लोगो ने सुना है तथा मोबाइल मे वीडियो रिकॉर्ड भी उपलब्द है।.......