सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती निरूपा खूंटे जो की 31 अगस्त से ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी जिसे 7 सितंबर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया, लेकिन कुष्ठ रोग होने के कारण पिता और परिवार वालो ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया, तब फाइटर विंग्स टीम सामने आकर निरूपा का सहारा बनी
टीम द्वारा निरुपा को जो कि कुष्ठ रोग से पीड़ित थी उसे भारती कुष्ठ आश्रम ( सोंठी) चांपा में भर्ती कराया गया था, और समय समय पर टीम द्वारा लगातार आश्रम जाकर निरूपा एवं अन्य कुष्ठ रोगियों की तबीयत के बारे मे जानकारी ली जाती रही है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 24/12/2021 को बढ़ते ठंड को देखते हुए फाइटर विंग्स टीम एवं जांजगीर चांपा पदस्थ एडिशनल एसपी संजय महादेवा , यातायात पुलिस अधीक्षक संदीप मित्तल द्वारा चांपा स्थित भारतीय कुष्ठ निवारक आश्रम में गर्म कपड़े , कंबल साथ ही खाने का सामान दिया गया
इस कार्य को सफल बनाने में फाइटर विंग्स टीम के फाउंडर प्रीति सिंह, अमित केडिया के साथ टीम के सदस्य सोनू सिंह, ऋतु सिंह, प्रियंका सिन्हा आश्रम के अध्यक्ष प्रदीप स्वर्णकार एवं सुधीर देव , दीपक जी का पूर्ण सहयोग रहा।