More

    *लोन दिलाने के बहाने ठगी करने वाली महिला चढ़ी तारबहार पुलिस के हत्थे एक एक्टिवा भी हुई जब्त*

    Cgatoznews…बिलासपुर। प्रार्थीया निवासी चंदुआभाठा थाना तारबाहर आकर लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत की आरोपिया अंजली चक्रधर चंदुआभाठा आने जाने से जान पहचान हो गया था पहचान होने के कारण आरोपिया ने बताया कि इसका बैंक अधिकारियों से जान पहचान है आसानी से लोन पास करवा दुंगी बोली लगातार आना जाना होने के कारण आस पास की 11 महिलाओं को आरोपिया अंजली चक्रधर ने लुभावनी बात करके प्रत्येक महिला को 5 लाख रूपये लोन दिलाने की बात बोली और कुछ पैसा लोन पास करवाने के लिये देना होगा कहकर सभी 11 महिलाओं से 13,000-15,000 रू के हिसाब से 1,65,000 रू वसूल लिये और बहुत जल्दी आप लोगो का  लोन प्रक्रिया पूरी करके लोन पास करवा दूंगी

    कहकर चली गई कुछ महिनो तक आरोपिया अंजली चकघर द्वारा महिलाओं से सम्पर्क नहीं किया गया जिस पर महिलाओं ने अंजली चकघर के बारे में पता किया तो पता चला कि अंजली चक्रधर महिलाओं का पैसा लेकर भाग गई है कि सूचना थाना तारबाहर में दिया गया जिस पर थाना तारबाहर में तत्काल आरोपिया अजंली चक्रधर के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी सूचना जिला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्रीमति मंजू लता बाज को अवगत कराया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपिया का पता तलाश कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुये इसी तारतम्य में सूचना मिला कि उक्त महिला चाटापारा के पास घुम रही है सूचना मिलने पर तत्काल थाना तारबाहर से पुलिस टीम गठीत कर चाटापारा बिलासपुर कि ओर रवाना किया गया जो उक्त महिला पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थी जिसे रोका गया पूछताछ करने पर प्रारंभ में पुलिस पार्टी को गुमराह करती रही बारीकी से पूछताछ करने पर बताई कि महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करना अपराध घटित करना स्वीकार की ठगी के पैसो से खरीदा गया एक्टीवा को जप्त किया गया आरोपियां को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    Cgatoznews...बिलासपुर। प्रार्थीया निवासी चंदुआभाठा थाना तारबाहर आकर लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत की आरोपिया अंजली चक्रधर चंदुआभाठा आने जाने से जान पहचान हो गया था पहचान होने के कारण आरोपिया ने बताया कि इसका बैंक अधिकारियों से जान पहचान है आसानी से लोन पास करवा दुंगी बोली लगातार आना जाना होने के कारण आस पास की 11 महिलाओं को आरोपिया अंजली चक्रधर ने लुभावनी बात करके प्रत्येक महिला को 5 लाख रूपये लोन दिलाने की बात बोली और कुछ पैसा लोन पास करवाने के लिये देना होगा कहकर सभी 11 महिलाओं से 13,000-15,000 रू के हिसाब से 1,65,000 रू वसूल लिये और बहुत जल्दी आप लोगो का  लोन प्रक्रिया पूरी करके लोन पास करवा दूंगी कहकर चली गई कुछ महिनो तक आरोपिया अंजली चकघर द्वारा महिलाओं से सम्पर्क नहीं किया गया जिस पर महिलाओं ने अंजली चकघर के बारे में पता किया तो पता चला कि अंजली चक्रधर महिलाओं का पैसा लेकर भाग गई है कि सूचना थाना तारबाहर में दिया गया जिस पर थाना तारबाहर में तत्काल आरोपिया अजंली चक्रधर के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी सूचना जिला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्रीमति मंजू लता बाज को अवगत कराया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपिया का पता तलाश कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुये इसी तारतम्य में सूचना मिला कि उक्त महिला चाटापारा के पास घुम रही है सूचना मिलने पर तत्काल थाना तारबाहर से पुलिस टीम गठीत कर चाटापारा बिलासपुर कि ओर रवाना किया गया जो उक्त महिला पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थी जिसे रोका गया पूछताछ करने पर प्रारंभ में पुलिस पार्टी को गुमराह करती रही बारीकी से पूछताछ करने पर बताई कि महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करना अपराध घटित करना स्वीकार की ठगी के पैसो से खरीदा गया एक्टीवा को जप्त किया गया आरोपियां को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया।