*नाम आरोपी*
1- राहुल सोनी पिता राकेश सोनी उम्र
20 वर्ष दयालबंद सिटी कोतवाली
2-गोकुल राव वानखेड़े पिता रमेश राव
वानखेड़े 20 वर्ष दयालबंद
*Cgatoznews* बिलासपुर..मामला इस प्रकार है कि जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के द्वारा मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारीयों को नशा, अवैध हुक्का बार पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये थे इसी तारतम्य में आज थाना तार बहार को सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड के पास ब्लैक्जैक नामक हुक्का बार संचालित किया जा रहा है तथा हुक्का पीने हेतु ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी सूचना जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्रीमती मंजू लता बाज को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल रेड कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए इसी तारतम्य थाना तारबाहर से एक टीम मौके में भेजी गई जहां संचालक द्वारा अवैध रूप से हुक्का पिलाते पकड़ा गया बार से हुक्का, हुक्का पोट,फ्लेवर तथा अन्य सामग्री मिली जिसे विधिवत जप्त किया गया दोनों संचालकों के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही कि गयी…..