Cgatoznews…..दंतेवाड़ा जिले में देर रात दर्जनों माओवादियों ने दस्तक दी। गांव पहुंचे माओवादियों ने पटाखे फोड़े। गांव के ही 6 नेताओं के नाम के धमकी भरे पर्चे भी इलाके में फेंके हैं।
साथ ही पुलिस समर्थक परिवार के सदस्यों को भी जान से मारने की धमकी दी है। नक्सलियों ने पर्चे में गांव के नेताओं के बारे में लिखा है कि, आप लोगों ने धोखा दिया है। दुश्मनों का साथ देने वाले मुखबिरों को मौत की सजा देंगे।
जिले के फुलपाड़ गांव के मीडियापारा में पहुंचे नक्सलियों ने कहा है कि वे दुश्मनों को जन अदालत लगा कर सजा देंगे।
गांव के युवाओं की पुलिस में भर्ती करवाई जा रही है। नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि आप लोगों को जल-जंगल-जमीन नहीं बल्कि पुलिस में नौकरी चाहिए।
भारत देश के कोने-कोने में माओवादी पार्टी बढ़ रही है। कल के दिन में आप लोगों के घरों में बम फटने वाला है, इस विषय में आप लोगों को पता नहीं है।
पुलिस ने बरामद किए पर्चे ।
मामले की जानकारी मिलते ही दंतेवाड़ा की DRG की टीम गांव में पहुंच गई। तब तक नक्सली ग्रामीणों को धमकी देकर और गांव में दहशत का माहौल खड़ाकर जंगल की तरफ लौट गए थे।
नक्सलियों ने जो पर्चे फेंके थे उसे जवानों ने बरामद किया है। दंतेवाड़ा के SP डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि नक्सली खुद मान रहे हैं अंदरुनी गांवों में पुलिस के समर्थक हैं। नक्सलियों के इलाके में पुलिस की पैठ लगातार बढ़ रही है इसलिए वे बौखलाए हुए हैं।
पर्चे में इनके लिखे हैं नाम
नक्सलियों के फेंके पर्चे में गांव के संजय तांती, सिंगड़ी मिडियाम, सोना मिडियाम, माई मिडियाम, कोर्री भीमा और भीमा का नाम है। बताया जा रहा है कि, जिस समय नक्सलियों ने गांव में दस्तक दी थी उस समय इनमें से कोई भी गांव में मौजूद नहीं था। फिलहाल इलाके के लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।