बिलासपुर 16 दिसम्बर 2021। Cgatoznews —शहरी स्त्रोत केंद्र बिल्हा में पढई तुहर द्वार योजना के अंतर्गत विद्यार्थी कौशल विकास प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता की प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में मेडल, कंपास बॉक्स, कॉपी, पेन और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। हस्तपुस्तिका में प्रथम कु. लीना साहू कन्या शाला सरकंडा, द्वितीय कु. अंशु पूर्व माध्यमिक शाला गणेश नगर, तृतीय कु.दिव्या पटेल पूर्व माध्यमिक शाला कोनी, पठन कौशल अंग्रेजी में प्रथम रागिनी साहू, द्वितीय दीपांजलि साहू, तृतीय आलिया परवीन, पठन कौशल हिंदी में प्रथम श्री ठाकुर, द्वितीय दीपांजलि, तृतीय श्रुति विश्वकर्मा, गणितीय कौशल में प्रथम रागिनी साहू, द्वितीय योगेश देवांगन एवं तृतीय रोशन साहू रहे
- विज्ञान प्रोजेक्ट में प्रथम रितेश सोनी, द्वितीय अंजली देवांगन एवं तृतीय भावेश यादव एवं संदीप यादव एवं प्रोजेक्ट कार्य में प्रथम पुरस्कार करण यादव, द्वितीय आकृति एवं तृतीय शैलेश्वर कश्यप को दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक थे। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक व श्री राजेन्द्र शुक्ला ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन श्री क्रांति साहू ने दिया। श्री आर. एस. राठौर बीईओ बिल्हा, श्रीमती दीप्ति गुप्ता एबीईओ, श्रीमती सुनीता ध्रुव एबीईओ एवं श्रीमती गायत्री तिवारी संकुल प्रभारी प्राचार्य कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुष्मिता शर्मा ने किया।……