बिलासपुर 10 दिसंबर 2021।बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर बिलासपुर जिले में अवैध शराब निर्माण परिवहन व विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन पर आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडेय व टीम के द्वारा कच्ची महुआ शराब पर बड़ी कार्यवाही की गई है।09 दिसंबर को बिलासपुर जिला के ग्राम नवागांव थाना सकरी,मूर्तिपारा चौकी जुनापारा में कुल 04 प्रकरणों में 95 लीटर महुआ शराब व 6 हजार किलोग्राम महुआ लहान जपत कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क)(च),34( 2)59(क) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडेय,प्र.आर. नेतराम बंजारे,आर. अनवर मेमन,देवदत्त जायसवाल,गणेश चेलकर वहां चालक जलेस्वर, व नारायण श्रीवास आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।