बिलासपुर 09 दिसंबर 2021।बिलासपुर में चल रहे अवैध कबाड़ के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर चकरभाठा थाना प्रभारी सुनील तिर्की को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 एच. बी.1061 जिसमे की लाल कलर का तिरपाल ढका हुआ है जो बिलासपुर से अवैध कबाड़ लेकर रायपुर बिक्री के लिए जा रहा है। जिस सूचना को थाना प्रभारी चकरभाठा सुनील तिर्की ने गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर नयापारा चौक के पास नाकाबंदी की। मुखबिर के बताये ट्रक को रोक कर पूछताछ की गई। ट्रैक चालक ने अपना नाम इस्तयाबउद्दीन खान उम्र 48 वर्ष निवासी गाजीनगर बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर का होना बताया।
पुलिस के द्वारा ट्रक चेक करने पर ट्रक में पूरी तरह से अवैध कबाड़ का होना पाया गया जिसमे विभिन्न प्रकार के कबाड़ समान लोहे का छड़, पाईप एंगल, गाड़ी के पार्ट्स, बिजली के तार, कूलर पंखे के पार्ट्स व अन्य अवैध कबाड़ चकरभाठा पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही की है। जिसके बाद पुलिस ने धारा 41(1-4) जा.फ़ौ./379 भादवि कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
मालिक का नाम जानते हुए भी क्यो छुपा रही पुलिस?
पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में ये कहा है कि अवैध कबाड़ के मलिक की पतासाजी की जा रही है। क्या पुलिस को नही मालूम कि इस अवैध कबाड का मालिक कौन है या फिर पुलिस जानकर भी अनजान बनने की कोशिश कर रही है?
सूत्रों की माने तो यह कबाड़ जिसका है उसे पुलिस के आरक्षक से लेकर विभाग के बड़े अधिकारी भी अच्छे से जानते हैं फिर क्यो इस अवैध कबाड़ के मालिक का नाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में नही डाला गया। पुलिस कबाड़ मालिक का नाम डालने में क्यो इतना संकोच क्यों कर रही है? कहीं पुलिस के ऊपर दवाब तो नहीं? या फिर मामल कुछ और ही है, ये तो पुलिस ही बता पाएगी खैर इस अवैध कबाड़ के मालिक को सभी जानते ही है।
सरकण्डा थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा सक्रिय है अवैध कबाड के कारोबारी
आप को बता दे कि अवैध कबाड के कारोबारी सबसे ज्यादा सक्रिय थाना सरकण्डा में ही है। यहां खुलेआम चलता है अवैध कबाड का कारोबार करने वाले सरकण्डा के ही एक नामचीन व रसुखदार कबाड़ी के ऊपर कुछ महीनों पहले ही सरकण्डा पुलिस ने सरकण्डा के बड़े व नामचीन कबाड़ी के ऊपर कार्यवाही की थी।जिसके बाद नए पुलिस अधीक्षक दीपक झा के आते ही पूरी तरह से सभी अवैध कारोबार बंद हो चुके थे लेकिन उनके जाते ही फिर से अवैध कारोबारी अपने अवैध कारोबार में सक्रिय हो गए है।
सरकण्डा थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा कबाड़ी सक्रिय है जो खुलेआम बिजली विभाग के सामानों को भी नही छोड़ते है और खुले रूप में खरीदते नजर भी आए है। सरकण्डा पुलिस इन अवैध कबाड कारोबारियों पर कोई कार्यवाही क्यो नही करती है।शहर में भी कबाड का कारोबार जोरो पर चल रहा है। सूत्रों की माने तो जो कल रात चकरभाठा पुलिस ने 16 क्विंटल अवैध कबाड़ से भरा ट्रक जप्त कर कार्यवाही की है जो कि सरकण्डा के ही एक बड़े कबाड़ी का होना बताया गया है। मतलब ये हुआ कि सरकण्डा थाना क्षेत्र में इतना बड़ा कबाड का कारोबार चल रहा है और सरकण्डा पुलिस इस बात से अनजान है या फिर जानकर भी अनजान बनकर बैठी है?खैर देखने वाली बात ये है कि कब सरकण्डा पुलिस इस बड़े अवैध कबाड़ कारोबारी पर कार्यवाही करती है।