बिलासपुर –विगत कुछ माह पूर्व गोलू शुक्ला के गीत तोर बिना दिन ज़ी म्यूजिक छत्तीसगढ़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीस हुआ था जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था दर्शको के डिमांड पर पूनह गोलु शुक्ला के द्वारा नया गीत सुरता हा भुलागे millionworks के यूट्यूब चैनल पर रिलीस किया गया है जिसे सोशल मीडिया एवं दर्शको के बीच काफी पसंद किया जा रहा है इस गीत को लिखा है राकेश चौहान ने एवं संगीत संयोजन शरद समुद्रे ने किया है एवं छायांकन बिलासपुर शहर के जाने माने rj शिवम शुक्ला और छत्तीसगढ़ की उभरती हुई अभिनेत्री इशिका यादव ने किया है इस गाने की शूटिंग छत्तीसगढ़ के
विभिन्न शहरों में की गई है जिसमें की कोरबा एवं रायपुर के पर्यटन स्थल को मुख्य रूप से इस गीत में दर्शाया गया है जिससे कि छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय शहरों की कलाकृति एवं प्रकृति की छवि दिखाई पड़ती है साथ ही इस मधुर गीत में कोरबा के शिवम सेवन द्वारा वीडियोग्राफी एवं डायरेक्शन किया गया है……..
विडिओ देखने के लिए लिंक क्लीक करें…