छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने मितानिन दिवस पर मितानिनो को श्रीफल व साल से सम्मान किया। बिलासपुर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर जी मितानिन दिवस पर मितानिनो को सम्मान बाद बधाई देते हुए कहा की करोना महामारी के समय ङर मे जब लोग घरो मे घुस गये थे।यैसे समय मे मितानिनो के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे करना दवाई
पहुचाने से लेकर अनेक सेवा जान जोखिम मे ङाल कर सिमित संसाधनो मे किया जाना । कितनी भी प्रशंसा कि जाये कम है। आज सजु बेगम एरिया कोङिनेटर सावित्री दुबे मितानिन प्रशिक्षक प्रभा चौहान मितानिन कल्पना नाईक सहित दर्जनो मितानिनो को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह द्वारा श्रीफल साल बुके देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक शिवा मुदिलयार किशोरलाल गुप्ता हरीश तिवारी चन्द्रनाथ चटर्जी रामु शुक्ला चन्द्रहास शर्मा उतम चटर्जी सुभाष अग्रवाल रंजीत खनुजा राघवेन्द्र सिंह प्रशांत पाण्ङेय चन्द्रहास केशरवानी विजय दुबे सगीत मोईत्रा सजय चौहान परेश श्रीवास्तव सजय दवे अजय तिवारी सतोष चौहान अजय सोनी प्रशांत परिहार विजय तिवारी बब्लु केशरवानी राहुल दुबे बटी अग्रवाल सजय यादव राज चौहान हरीश चेलकर नेब्रोन मसीह दिलीप साहु मुकेश दुबे रितिक सिंह उदय गंगवानी जावेद खान हनु शर्मा सन्नी चौहान नरेंद्र सिंह आशिष शर्मा राजेश जोसफ मजीत यादव जनक बंधे अजय गोस्वामी पिन्टु आङील पप्पु विष्ट ।आदि उपस्थित थे ।