More

    *रेलवे पार्किंग में फैली अव्यवस्था कार की जगह की जा रही बाइक पार्किंग रेलवे अधिकारी मौन*

    बिलासपुर 20 नवंबर 2021। बिलासपुर रेलवे जोन मुख्यालय बिलासपुर में हैं।ऐसे में उम्मीद की जाती है कि कम से कम हेड क्वार्टर अपने क्षेत्र में नियमों को पूरा करें व अधिकारियों को चाहिए की वह समय समय पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखे,सूत्रों की माने तो जहाँ पार्किंग ठेकेदारों की गुंडागर्दी कहे या सेटिंग जो कार पार्किंग पर बाइक खड़ी करवा रहे हैं जो नियमों के ठीक विपरीत होते हुए नियमों की खुली धज्जिया उड़ा रहे हैं। आपको बता दे की रेलवे स्टेशन के सामने कार की पार्किंग का स्टैंड बनाया गया है।जहां पर केवल लोग कार ही खड़ी करते है और बगल में बाइक पार्किंग है जहाँ पर लोग अपनी बाइक खड़ी करते है लेकिन वहां पर पार्किंग ठेकेदार की गुंडागर्दी कहे या मनमानी वह बेझिझक बाइक भी कार की पार्किंग पर खड़ा करा रहा है इससे उसकी आमदनी तो हो रही है लेकिन रेलवे के नियमों की धज्जियां उड़ रही है।जिससे कि आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना भी पड़ रहा है।

    रोजाना इस माजरे को देखते हैं बड़े अधिकारी

    उस रास्ते से रोजाना रेलवे के सैकड़ों अधिकारी आना-जाना करते हैं लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला शायद कोई नहीं है और हो सकता है।शायद उन अधिकारियों की उस पार्किंग ठेकेदार से सेटिंग हो या वे उनसे डरते हो बरहाल वजह जो भी हो कम से कम रेलवे जोन मुख्यालय में नियमों को अनदेखा नहीं करना चाहिए रेलवे को अपनी नियमों का पालन बखूबी करना चाहिए।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर 20 नवंबर 2021। बिलासपुर रेलवे जोन मुख्यालय बिलासपुर में हैं।ऐसे में उम्मीद की जाती है कि कम से कम हेड क्वार्टर अपने क्षेत्र में नियमों को पूरा करें व अधिकारियों को चाहिए की वह समय समय पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखे,सूत्रों की माने तो जहाँ पार्किंग ठेकेदारों की गुंडागर्दी कहे या सेटिंग जो कार पार्किंग पर बाइक खड़ी करवा रहे हैं जो नियमों के ठीक विपरीत होते हुए नियमों की खुली धज्जिया उड़ा रहे हैं। आपको बता दे की रेलवे स्टेशन के सामने कार की पार्किंग का स्टैंड बनाया गया है।जहां पर केवल लोग कार ही खड़ी करते है और बगल में बाइक पार्किंग है जहाँ पर लोग अपनी बाइक खड़ी करते है लेकिन वहां पर पार्किंग ठेकेदार की गुंडागर्दी कहे या मनमानी वह बेझिझक बाइक भी कार की पार्किंग पर खड़ा करा रहा है इससे उसकी आमदनी तो हो रही है लेकिन रेलवे के नियमों की धज्जियां उड़ रही है।जिससे कि आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना भी पड़ रहा है। रोजाना इस माजरे को देखते हैं बड़े अधिकारी उस रास्ते से रोजाना रेलवे के सैकड़ों अधिकारी आना-जाना करते हैं लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला शायद कोई नहीं है और हो सकता है।शायद उन अधिकारियों की उस पार्किंग ठेकेदार से सेटिंग हो या वे उनसे डरते हो बरहाल वजह जो भी हो कम से कम रेलवे जोन मुख्यालय में नियमों को अनदेखा नहीं करना चाहिए रेलवे को अपनी नियमों का पालन बखूबी करना चाहिए।