बिलासपुर 16 नवंबर 2021। बिलासपुर जिला के अंतर्गत तखतपुर के ग्राम धुमा में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक मुकेश पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि तखतपुर के ग्रामीण क्षेत्रों अवैध शराब बिक्री की जा रही है। जिस पर बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देशन व आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन पर रविवार को सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई जिसमें की (1 )आरोपी अरुण खांडे पिता धन साय खांडे निवासी ग्राम राजपुर 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की गई जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध आबकारी की धारा 34(1).(2),59(क) के तहत कार्यवाही की गई है
(2)आरोपी अजय उर्फ अंजू भारद्वाज पिता रामजलेश भारद्वाज जिससे कि गोवा विस्की .370लीटर, देशी मदिरा प्लेन 2.160 लीटर,किंगफिशर बियर.650,कच्ची महुआ शराब 1 लीटर कुल जप्त शराब 4.180 लीटर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)ख के तहत कार्यवाही की गई है।ठीक इसी प्रकार एक दिन पूर्व भी आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम गनियारी व बाँधा से कुल 7 प्रकरण में 39 लीटर कच्ची महुआ शराब व 1580 किलोग्राम महुआ लहान तालाब व अन्य स्थानों से बरामद किया था
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी एस.के.द्विवेदी,आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडेय,कोमल सिदार,आनंद वर्मा,प्र.आर. नेतराम बंजारे, आर. देवदत्त,अनवर, गनेश व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।