बिलासपुर…..मामला इस प्रकार है कि दिनांक 12/11/21 को रात्रि 10 बजे पाना क्षेत्र की एक पीड़िता के परिजन थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक बेटी को घर से कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं ले गया जिस पर तत्काल घारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल घटना के संबंध वरिष्ठ अधिकारीगण वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा पुलिस अधीक्षक महोदय व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली को अवगत कराकर चालिका की पतासाजी हेतु थाना से अलग अलग टीम रवाना किया गया । दिनांक 13/11/21 को पिडिता के परिजनों द्वारा पीडित बालिका को साथ लेकर थाना आये जिसकी बरामदगी कर पूछताछ करने पर बतायी कि दिनांक 12/11/21 को पंजुनाम की लड़के के द्वारा जबरदस्ती पीड़िता को घर से लेकर अपने दोस्त राज के घर थाना शाखाहर क्षेत्र में ले जाना बतायी । जहां राज के घर में राज के साथ उसका दोस्त आजाद भी उपस्थित था , जहां तीनों फैजू , राज और आजाद के द्वारा बारी बारी से पीड़िता के साथ जबरदस्ती अनाचार कर आरोपीओ द्वारा पिडिता को रात्रि में हैमुनगर के पास छोड़ कर भाग गये थे । फिर पीड़िता ने अपने घर जाकर अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया । जो सुबह परिजनों के द्वारा उसे थाना लेकर आये तत्काल थाना तोरवा द्वारा अलग अलग टीम आरोपियों की पतासजी हेतु टीम रवाना किया गया । विवेचना के दौरान आरोपी शुभम दामोर उर्फ राज और आजाद कुमार यादव को उसके घर से पकड़कर थाना लाया गया । जिनसे पूछताछ करने पर अपने साथी फैजु के साथ घटना करना स्वीकार करने से नासोर उर्फ राज और आजाद कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण एक अन्य आरोपी फैजु फरार है जिसकी पतासाजी किया जा रहा है । सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी 0 सुखनंदन पटेल , उप निरी ० एच ० एस ० पटेल , उप निरी 0 स्म पटेल , सउनि भरत राठौर , प्र 0 आर 0 610 शोभित केंवट , आर 544 अनुप किण्डो , और 1250 पनिक पाण्डे आर 33 गोविद शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है ।…….