बिलासपुर 14 नवंबर 2021।बिलासपुर शहर में बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कार्यवाही करने सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को आदेश दिया है।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजू लता बाज के मार्गदर्शन पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
जिस पर सिविल लाइन पुलिस की टीम को शनिवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि चंद्रिका होटल के पीछे दो व्यक्ति बड़ी मात्रा में नशीली दवा बेचने के लिए जा रहे है।सिविल लाइन पुलिस की टीम ने ततपरता दिखाते हुए मुखबिर के बताये हुए मोटर साइकल पल्सर को रोक दो नाबालिक की तलाशी ली तो उसमें से भरी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा बरामद हुआ जिस पर सिविल लाइन पुलिस की टीम ने दो नाबालिकों को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण ग्रह भेज दिया है
पकड़े गए नशीली दवाओं में 10 हजार 400 सौ नाइट्रोशन टेबलेट,
एक पल्सर मोटर साइकिल जप्त की गई है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन शनिप रात्रे, उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, आर. सरफराज खान,धीरेंद्र तोमर,देवेंद्र दुबे,अविनाश पांडेय,राजेश नारंग, मनोज बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।