More

    *सड़क किनारे कब्जा कर व्यवसाय करने वाले लोग निगम के गले का फ़ांस बनते जा रहें है निगम कमिश्नर एक्शन मोड पर*

    बिलासपुर/एक तरफ निगम के अधिकारी शहर को स्मार्ट बनाने भरसक प्रयास कर रहें है तो वही दूसरी तरफ सड़क किनारे कब्जा कर व्यवसाय करने वाले लोग निगम के गले का फ़ांस बनते जा रहें ह जिसे देखते हुए निगम कमिश्नर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। शहर की सड़कों पर अवैध तरीके से कब्जा कर अतिक्रमणकारी ठेले गुमटी लगा कर व्यवसाय कर रहें है जिससे शहर की अधिकतर सड़कें सकरी हो गई है और जाम की स्थिति निर्मित हो रही है जिसकी शिकायत निगम कमिश्नर अजय कुमार त्रिपाठी को लगातार मिल रही थी, जिसे देखते हुए कमिश्नर अजय कुमार त्रिपाठी ने अतिक्रमण दस्ते को सतत कार्यवाही करने निर्देश दिए है।

    इसी कड़ी में शनिवार को निगम कमिश्नर के पास शिकायत आई थी कि बिरास्पति बाजार जाने वाली सड़क के किनारे रातों रात दो गुमटियां रख दी गई, और लगातार यहाँ सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे आवगमन में बाधा उतपन्न हो रही है।पहले ही यहाँ कुछ लोग सड़क किनारे गुमटियां रख कर व्यवसाय कर रहें है। पास में ही बाजार होने के कारण यहाँ यातायात का दबाव रहता है और सड़क सकरी होने के कारण बाजार आने वाले और बिरास्पति बाजार से आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

    वही शिकायत मिलते ही निगम कमिश्नर अजय कुमार त्रिपाठी ने अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा को कार्यवाही के निर्देश दिए, जिसके बाद अतिक्रमण की टीम शनिवार की सुबह ही मौके पर पहुंच सड़क के किनारे से गुमटियों को हटाने की कार्यवाही की, कार्यवाही के दौरानअचानक बारिश शुरू हो गई पर कार्यवाही निरंतर जारी रही। इस कार्यवाही में प्रमिल शर्मा, संतोष वर्मा, शिव बहादुर जैसवाल एवं निगम की टीम मौजूद रही।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर/एक तरफ निगम के अधिकारी शहर को स्मार्ट बनाने भरसक प्रयास कर रहें है तो वही दूसरी तरफ सड़क किनारे कब्जा कर व्यवसाय करने वाले लोग निगम के गले का फ़ांस बनते जा रहें ह जिसे देखते हुए निगम कमिश्नर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। शहर की सड़कों पर अवैध तरीके से कब्जा कर अतिक्रमणकारी ठेले गुमटी लगा कर व्यवसाय कर रहें है जिससे शहर की अधिकतर सड़कें सकरी हो गई है और जाम की स्थिति निर्मित हो रही है जिसकी शिकायत निगम कमिश्नर अजय कुमार त्रिपाठी को लगातार मिल रही थी, जिसे देखते हुए कमिश्नर अजय कुमार त्रिपाठी ने अतिक्रमण दस्ते को सतत कार्यवाही करने निर्देश दिए है। इसी कड़ी में शनिवार को निगम कमिश्नर के पास शिकायत आई थी कि बिरास्पति बाजार जाने वाली सड़क के किनारे रातों रात दो गुमटियां रख दी गई, और लगातार यहाँ सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे आवगमन में बाधा उतपन्न हो रही है।पहले ही यहाँ कुछ लोग सड़क किनारे गुमटियां रख कर व्यवसाय कर रहें है। पास में ही बाजार होने के कारण यहाँ यातायात का दबाव रहता है और सड़क सकरी होने के कारण बाजार आने वाले और बिरास्पति बाजार से आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही शिकायत मिलते ही निगम कमिश्नर अजय कुमार त्रिपाठी ने अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा को कार्यवाही के निर्देश दिए, जिसके बाद अतिक्रमण की टीम शनिवार की सुबह ही मौके पर पहुंच सड़क के किनारे से गुमटियों को हटाने की कार्यवाही की, कार्यवाही के दौरानअचानक बारिश शुरू हो गई पर कार्यवाही निरंतर जारी रही। इस कार्यवाही में प्रमिल शर्मा, संतोष वर्मा, शिव बहादुर जैसवाल एवं निगम की टीम मौजूद रही।