मामला इस प्रकार है कि दिनांक 06-11-21 को थाना तारबाहर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था झोला में तांबा का पाइप का टुकड़ा का बंडल रखा हुआ है और व्यापार विहार साई परिसर के पास ग्राहक की तलाश करते घूम रहा है कि सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम सूचना तसदिकी पर मौके की ओर रवाना हुई जो मौके पर एक व्यक्ति मिला जो पुलिस पार्टी को देख कर भागने की फिराक में था जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम संदीप पाल सिरगिट्टी क्षेत्र का रहने वाला बताया उसके पास रखे एक प्लास्टिक बोरे को चेक करने पर उसमें तांबे का पाइप का बंडल मिला पूछताछ कर पास में रखे सामान का वैध कागजात प्रस्तुत करने धारा 91जा फ़ौ का नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जिस पर चोरी का सामान रखने और ग्राहक तलाश करने की संदेह पर आरोपी के पास से सामान को मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 41(1-4) जा.फ़ौ/ 379 भादवि का अपराधघटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया और रिमांड पर भेजा गया।