More

    *रामा वर्ल्ड तिफरा में हुई 8 लाख 80 हजार की चोरी को सिरगिट्टी पुलिस ने सुलझाया रकम सहित चोर गिरफ्तार*

     मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी विवेक गोयल पिता विजय कुमार गोयल उम्र 36 वर्ष निवासी रामा वर्ल्ड तिफरा ने थाने मे आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 5-6.11.21 के मध्य रात्रि में नींद खुली तो देखा कि बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ है बेडरूम में रखी अलमारी खुली हुई है सामान बिखरा हुआ पड़ा है अलमारी को देखा तो अलमारी में रखे नकदी रकम ₹580000 रुपए एवं सोने चांदी के जेवर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है चोरी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं श्रीमती स्नेहल साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली से दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया जहा घटना स्थल निरीक्षण पर ज्ञात हुआ नगदी 5.80 लाख रुपए एवं सोने के 02 नग कड़े सोने का मंगलसूत्र 01 नग, सोने की चैन पेंडेंट के साथ 01नग, सोने के कान के झुमके 02नग, चांदी की हटरी 01नग, चांदी की कटोरी 02नग, चांदी का गिलास 01नग कीमती ₹300000 से अधिक कुल जुमला 8.80 लाख रुपए चोरी हुए हैं आस पास बारीकी से सर्च करने पर इसी दौरान पास के ही सूने मकान में चोर छिपा हुआ था जो छत से कूदकर भागने लगा छत के उचाई से कूदने पर उसके कमर में गंभीर चोट आ गई थी जिसे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया और उसके पास से चोरी के समस्त नगद रकम और गहने बरामद हुए मामले में चोरी गए संपत्ति को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही तथा चोर को अस्पताल भेजा गया है पूछताछ पर चोर ने बताया कि रामा वर्ल्ड एक महंगी और बड़ी कॉलोनी है जहां से वह बड़ी चोरी कर दूसरे राज्य भागने के फिराक में था जांच के दौरान पुलिस को कॉलोनी के सुरक्षात्मक उपाय में भी कुछ कमियां दिखाई दी है जिस संबंध में कानूनी प्रबंधक को पत्राचार कर सुरक्षात्मक उपाय को और सुदृढ़ बनाने को कहा जाएगा ! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उप निरीक्षक जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक 96 देवमुन सिंह पुहूप, आरक्षक मिथिलेश सोनी, प्रदीप सोनी, प्रशांत सिंह की अहम भूमिका रही

    नाम आरोपी – राहुल गंधर्व पिता काशीराम गंधर्व निवासी अलका परिसर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

     मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी विवेक गोयल पिता विजय कुमार गोयल उम्र 36 वर्ष निवासी रामा वर्ल्ड तिफरा ने थाने मे आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 5-6.11.21 के मध्य रात्रि में नींद खुली तो देखा कि बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ है बेडरूम में रखी अलमारी खुली हुई है सामान बिखरा हुआ पड़ा है अलमारी को देखा तो अलमारी में रखे नकदी रकम ₹580000 रुपए एवं सोने चांदी के जेवर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है चोरी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं श्रीमती स्नेहल साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली से दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया जहा घटना स्थल निरीक्षण पर ज्ञात हुआ नगदी 5.80 लाख रुपए एवं सोने के 02 नग कड़े सोने का मंगलसूत्र 01 नग, सोने की चैन पेंडेंट के साथ 01नग, सोने के कान के झुमके 02नग, चांदी की हटरी 01नग, चांदी की कटोरी 02नग, चांदी का गिलास 01नग कीमती ₹300000 से अधिक कुल जुमला 8.80 लाख रुपए चोरी हुए हैं आस पास बारीकी से सर्च करने पर इसी दौरान पास के ही सूने मकान में चोर छिपा हुआ था जो छत से कूदकर भागने लगा छत के उचाई से कूदने पर उसके कमर में गंभीर चोट आ गई थी जिसे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया और उसके पास से चोरी के समस्त नगद रकम और गहने बरामद हुए मामले में चोरी गए संपत्ति को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही तथा चोर को अस्पताल भेजा गया है पूछताछ पर चोर ने बताया कि रामा वर्ल्ड एक महंगी और बड़ी कॉलोनी है जहां से वह बड़ी चोरी कर दूसरे राज्य भागने के फिराक में था जांच के दौरान पुलिस को कॉलोनी के सुरक्षात्मक उपाय में भी कुछ कमियां दिखाई दी है जिस संबंध में कानूनी प्रबंधक को पत्राचार कर सुरक्षात्मक उपाय को और सुदृढ़ बनाने को कहा जाएगा ! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उप निरीक्षक जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक 96 देवमुन सिंह पुहूप, आरक्षक मिथिलेश सोनी, प्रदीप सोनी, प्रशांत सिंह की अहम भूमिका रही नाम आरोपी - राहुल गंधर्व पिता काशीराम गंधर्व निवासी अलका परिसर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।